Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी : 88 उम्मीदवार घोषित : तीन के टिकिट बदले : ▪️सागर से निधि सुनील जैन, खुरई से रक्षा राजपूत,रहली से ज्योति पटेल और बीना से निर्मला सप्रे को मिला टिकिट

MP: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी : 88 उम्मीदवार घोषित : तीन के टिकिट बदले : 
▪️सागर से निधि सुनील जैन, खुरई से रक्षा राजपूत,रहली से ज्योति पटेल और बीना से निर्मला सप्रे को मिला टिकिट

तीनबत्ती न्यूज : 20 अक्टूबर,2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। कांग्रेस ने तीन सीटों पर टिकट बदले हैं। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटगांव से शेखर चौधरी की जगह मौजूदा विधायक एनपी प्रजापति को टिकट दिया गया है।सागर से निधि सुनील जैन, खुरई से रक्षा राजपूत,रहली से ज्योति पटेल और बीना से निर्मला सप्रे को टिकिट दिया गया है। 

इससे पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें 96 विधायकों में से 69 को फिर से मौका दिया गया।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive