कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक अपने पार्षद बेटे के साथ बीजेपी में शामिल
▪️सीएम के समक्ष ली सदस्यता
तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर,2023
सागर : सागर जिले की नरयावली विधानसभा सीट पर कांग्रेस में असंतोष थम नही रहा है। नरयावली से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नाराज दावेदारों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेत्री व जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने शनिवार को भोपाल पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली है। साथ ही उनके पार्षद बेटे जित्तू खटीक ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। जीत्तू खटीक मकरोनिया नगर पालिका में कांग्रेस के पार्षद है : नरयावली सीट से भाजपा प्रत्याशी व विधायक प्रदीप लारिया ने इनको बीजेपी में शामिल कराया।
जिंप सदस्य शारदा खटीक ने कल शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। नरयावली विधानसभा में कांग्रेस के बगावत के सुर लगातार बने है। कुछ दिन पहले कांग्रेसियों ने सुरेंद्र चौधरी और दिग्विजय सिंह के पुतले जलाए थे। इस दौरान दोनो के समर्थको के बीच मारपीट तक हुई थी।पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। इसके पहले आधा दर्जन दावेदारी ने जिला ग्रामीण कार्नग्रेस कार्यालय पर धरना दिया था ।
निकला स्वागत जुलूस
विधायक प्रदीप लारिया के नेतृत्व में
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा खटीक पार्षद जित्तू खटीक के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके मकरोनिया आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मकरोनिया चौराहे पर किया जोरदार स्वागत और जुलूस निकाला।
बीजेपी में भी हुआ है विरोध
नरयावली विधानसभा में असंतोष से बीजेपी भी नही बची है। विधायक प्रदीप लारिया को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अरविंद तोमर ने बीजेपी छोड़ आप का दामन थाम लिया। अरविंद नरयावली से आप के टिकट पर चुनाव मैदान में है। दो महीने पहले प्रदीप लारिया के चचेरे भाई हेमंत लारिया ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें