खुरई विधानसभा : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रभार सौंपे: बोले: कार्यकर्ता आधारित होगा चुनाव
तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर,2023
खुरई। खुरई का चुनाव इस बार कार्यकर्ता आधारित चुनाव होगा। कार्यकर्ता ही यह चुनाव लड़ेंगे और अधिकतम अपने संसाधनों का उपयोग करेंगे। हमारे पास बताने को विकास, सेवा और सुशासन सब कुछ है। कांग्रेस के पास कुछ नहीं है, चुनाव के दौरान सिर्फ शिकायतें करना कांग्रेस का काम रहेगा। यह मार्गदर्शन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में आयोजित नगर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया है।मंत्री श्री सिंह ने इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी जिम्मेदारियों की दृष्टि से कार्य विभाजन किया और प्रभार सौंपे।
नवीन बंगला में आयोजित बैठक में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता 15 अक्टूबर को बीना बांध परियोजना के मढ़िया बांध स्थल पर बांध के अवलोकन के लिए पहुंचें। 70 फीसदी से अधिक पूर्ण हो चुकी बीना नदी परियोजना खुरई की स्वर्ण रेखा की तरह है जिससे साल भर में तीन फसलों की सिंचाई से सुख और समृद्धि आने वाली है। श्री सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर बांध का पूजन करेंगे और वहां से जल लेकर आएंगे जिसे अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों में चढाया जाए ताकि बांध से खेतों तक शीघ्र पानी पहुंचे।
कांग्रेस के पास बताने कुछ नही
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास बताने को कुछ नहीं है वे पूरे चुनाव के दौरान शिकायतों और षडयंत्रों पर निर्भर रहेंगे। इसलिए हमें चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन करना है ताकि शिकायतों का अवसर ही न मिले। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ और सिर्फ विकास पर फोकस करना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस एक गंदगी है जिसे कोई देखना भी पसंद नहीं करता। भाजपा का मतलब है कमल का फूल जो स्वच्छता, समृद्धि और यश लेकर आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विकास विरोधी, जनविरोधी रवैया कमलनाथ की सवा साल की सरकार में जनता ने देख लिया। कर्जामाफी के झूठे वायदे के साथ आई कांग्रेस सरकार में कमलनाथ ने गरीबों के लिए चलाई गई सारी योजनाओं को बंद कर दिया था। महिलाओं और किसानों के सीधे लाभ वाली सारी योजनाओं पर ताला डाल दिया था।
ये रहे मोजूद
खुरई ग्रामीण से हरिशंकर कुशवाहा, राजपाल सिंह राजपूत, जगदीश अहिरवार, अंकित सिंह ठाकुर, उषा ठाकुर, मोतीलाल अहिरवार, मु. करीम खान, महेश लोधी, नरेन्द्र पटैल, कल्याण सिंह, नारायण ठाकुर, मन्नू दाऊ, भैयाराम ठाकुर, सुन्दरलाल, सुदामा राजपूत, जगत सिंह, प्रभाल सिंह, उदय सिंह ठाकुर, शिवराज सिंह, गोविन्द्र चौबे, भारत सींग पटैल, प्रेमसींग पटैल, देशराज राजपूत, शेरसिंह, डॉ लखन शर्मा, रामसींग, त्रिलोक सिंह, राजकुमार किशनगढ़, रामनिवास महेश्वरी, हेमचंद बजाज, वीर सिंह दाउ, विजय जैन, जिनेन्द्र गुरहा, चंद्रप्रताप सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील गढ़ौला, संजय बाबा, एमएस ठाकुर, आनंद समैया, देशराज यादव, कैलाश मोदी, रमेश सोनी, इनद्रकुमार राय, कमलेश राय, नीतिराज पटैल, लक्ष्मण चंदेल, कल्लू यादव, बाला प्रसाद रैकवार, सीताराम नायक, विकास समैया, सुरेश पटैल, गीता पटैल, नीटू पटैल, नीटू अजमानी, राजेश मिश्रा, ओमप्रकाश घोरट, जितेन्द्र धनोरा, मूरत सिंह राजपूत, दिलीप सिंह राजपूत, सौभाग्य धनोरा, सरदार सिंह, कुवर सिंह, कुंजन सिंह, रामसींग, वखत सिंह, परमानंद यादव, ओमप्रकाश घोरट, मलखान सिंह, जितेनद्र सिंह, देवराज सिंह, ऋषि व्यास, नंदराम कुशवाहा, वीर सिंह ललोई, प्रेम पटैल, सीताराम नायक, प्रेमसींग, माधव सिंह सिलोधा, दिलीप सिंह गढ़ौला, जगबहादुर सिंह, मूरत सिंह पिपरिया, अर्जुन सिंह कठैली, द्वारका प्रसाद पिठोरिया, धर्मेन्द्र ठाकुर, लाखन ययाद, लखनलाल टंडन, सौभाग्य सिंह धनौरा, सरदार सिंह बरोदिया, परमानंद बरोदिया, धर्मेन्द्र पटैल, कुंवर सिंह, उपेन्द्र सिंह राजपूत, हरनारायण सिंह, पदम वारी, बखत सिंह, प्रेमसींग मासाब बागथरी, रघुराज सिंह ठाकुर, श्याम सुन्दर सुमरेरी, गुंजन कुर्मी करैया, कुन्जन सिंह सुमरेरी, प्रवीण जैन, सौरभ नेमा, नरेश वनपुरिया, श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, राहुल चौधरी, बलराम यादव, मनोज दुबे, पुष्पेन्द्र ठाकुर, श्रीमती रश्मि सोनी, बबलू चौधरी, नेकपाल आदिवासी, बसंत सतसंगी, सोनू यादव, डॉ इमतियाज खान, कोमल प्रजापति, रामेश्वर राय, नन्ने भाई यादव, नंदराम पटैल, श्रीराम कुर्मी, कृष्णगोपाल प्यासी, रामकिशन कुर्मी, पीयुष गुरहा सहित क्षेत्र के भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें