राजनेता,चिकित्सक से बड़े साहित्यकार थे डॉ लक्ष्मी नारायण सिलाकारी : सुखदेव तिवारी

राजनेता,चिकित्सक से बड़े साहित्यकार थे डॉlअक्ष्मी नारायण सिलाकारी :  सुखदेव तिवारी

सागर । डॉ लक्ष्मीनारायण सिलाकारी ना केवल मजदूरों के नेता, आदर्श चिकित्सक बल्कि श्रेष्ठ साहित्यकार भी थे । ये बात वरिष्ठ साहित्यकार सुखदेव तिवारी ने संस्कृत विद्यालय में डॉ सिलाकरी के जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजित कार्यक्रम में कहीं। 
श्री तिवारी ने बताया कि जब वह सागर में स्कूल में नौकरी ज्वाइन करने आये तो तत्कालीन नपा अध्यक्ष डॉ सिलाकारी ने उनका इंटरव्यू लिया जिसमें जयशंकर प्रसाद की कामायनी से लेकर कालिदास की अभिज्ञान शांकुतम को लेकर प्रश्न पूछे । कार्यक्रम में मौजूद टीकाराम त्रिपाठी रुद्र ने उनके द्वारा शहर में पहली नाल जल योजना सहित नपाध्यक्ष रहते हुए उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । 

संस्कृत विद्यालय के अध्यक्ष केके सिलाकारी, वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण चौरसिया, महेश चौबे आदि ने भी डॉ सिलाकारी पर अपने विचार रखे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से टी आर त्रिपाठी, रज्जन अग्रवाल, श्रीमती आशा सिलाकारी, ज्वाला राजौरिया, भगवान सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार डॉ रवींद्र सिलाकारी ने किया, आभार अरुण सिलाकारी ने माना ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive