नए गठबंधन में केवल डब्बा नया हैं माल पुराना है:: ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
तीनबत्ती न्यूज : 8 अक्टूबर ,2023
सागर : यू.पी.ए.1,2 और नए गठबंधन कोई अंतर नही है केवल डब्बा नया है माल वही है आगामी राज्यो के चुनाव में सीटों के बटबारें को लेकर इन लोगो में आपसी में लट्ठ बजेंगे यह के केवल कुर्सी और सत्ता के भूखे लोगो का समूह है ऐसे बहरूपियो से हमें बच के रहना इन्होंने केवल देश की सत्ता का उपयोग कर खुद की तिजोरियों को भरा हैं यह बात उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने सागर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।सम्मेलन में स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने दिया कार्यक्रम को सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिर्वित प्रोफेसर के.एस.पित्रे ने की एवं वक्त परिचय श्री अनुराग प्यासी ने कराया कार्यक्रम में कन्नौज सांसद एवं सागर जिला प्रभारी श्री सुब्रत पाठक जी,जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल जी,विधायक श्री शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत,महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी, योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ज मनचासीन रहें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ब्रजेश पाठक ने उपस्थित प्रबुधजनो से आग्रह करते हुए कहा की हमें सदा तुलनात्मक अध्यन करना चाहिए एक तरफ यह बह रुपिया लोग हैं तो दूसरी तरफ भारत माता के झंडे को आकाश की बुलंदियों तक पहुंचाने वाले मान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं इसलिए हमें पुनः भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जितना हैं साथ ही इस संदेश को जन जन तक पहुंचना हैं साथ ही उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदा ही गरीब कल्याण को लक्ष्य मानकर काम किया है जिसका उदाहरण है कि आज प्रत्येक वर्ग के जीवन स्तर मैं सुधार आया हैं मान.प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकारों ने अपने सभी संकल्पों को पूरा किया हैं चाहे वह धारा 370 हो या तीन तलाक।
भगवान राम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस और सनातनी विरोधी सदा तंज के साथ कहते थे मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तारीख नही बताएंगे तो मैं आप के माध्यम से बताना चाहता हूं की 2024 में हम भव्य राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे जिसमें आपको आमंत्रित करने के लिए आज यहां आया हूं।
हमारा सागर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है:विधायक शैलेंद्र जैन
कार्यक्रम के दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर में चारों तरफ विकास कार्य चल रहे हैं हमारा सागर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से हमारा सागर महानगर बनेगा माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकासवादी सोच ने सागर के विकास को नए पंख दिए हैं लोग देख रहे हैं हमारा सागर महानगरों से काम नहीं है भाजपा विकास करने वाली पार्टी है जिसने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई और हर व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजना से जोड़कर उसे लाभान्वित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनिल तिवारी एवं आभार जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें