केसरवानी महिला सभा की आरती थाली सजाओ में दिखा उत्साह


केसरवानी महिला सभा की आरती थाली सजाओ में दिखा उत्साह


सागर। केसरवानी महिला  सभा द्वारा आरती थाल प्रतियोगिता एवं मतदान जागरूक अभियान के तहत कार्यक्रम भीतर बाजार स्थित श्रीराम अखाड़ा में आयोजित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष विनीताकेसरवानी ने कहा कि मतदान हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है जागरूक रहकर अपने अधिकार को समझना होता है ।


जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहा कि सभी महिलाएं निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने हेतु समाज को करेंगे जागरूक और सभी ने मतदान करने की शपथ लेते हुए कहां की हम आस पड़ोस मैं मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

इस कार्यक्रम के उपलक्ष में आरती थाल प्रतियोगिता अध्यक्ष प्रीति केसरवानी के नेतृत्व में किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया हिस्सा तरह-तरह सुंदर थालियां सजाकर प्रतियोगिता में भाग लिया ।


इसमें प्रथम स्थान विनीता केसरवानी, द्वितीय स्थान अनुराधा केसरवानी, तृतीय स्थान पूजा केसरवानी , सांत्वना पुरस्कार लक्ष्मी केसरवानी को सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिता की निर्णायक सीमा केसरवानी, मीना केशरवानी रहीं। रुकमणी केशरवानी कंचन केसरवानी, अहिल्या केशरवानी, शिवानी नीलू जागृति आदि सभी महिलाएं मौजूद रही संध्या केशरवानी ने अभार व्यक्त किया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive