मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की: वार्डों में किया भ्रमण

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की:  वार्डों में किया भ्रमण

तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्तूबर ,2023
 खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और खुरई से भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने दशहरा की शाम खुरई पहुंच कर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और पैदल मुख्य मार्गों से भेंट कर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने महाकाली मंदिर से झंडा चौक होते हुए बिहारी जी मंदिर तक पहुंच कर मां भवानी की आरती की और आशीर्वाद लिया।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सबसे पहले महाकाली मंदिर पहुंच कर आरती और पूजन किया। श्री देव सिद्धी सागर हनुमान जी और उनके सामने स्थित श्री रामजानकी मंदिर पहुंच कर पूजन करके प्रसाद चढ़ाया। तत्पश्चात मुख्य बाजार में जनसामान्य से मिलते जुलते एक चाय स्टाल पर सभी के साथ चाय पी। यहां से झंडा चौक की ओर कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ते हुए लगभग सभी दूकानदारों, व्यापारियों से मिल कर उनका स्वागत और अभिनन्दन स्वीकार किया। अनेक दूकानों में जाकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक की और हाल चाल पूछे। रास्ते भर युवाओं, बेटियों, बालक बालिकाओं में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से मिल कर फोटो खिंचाने की होड़ लगी रही। बुजुर्ग गले मिल कर आशीर्वाद दे रहे थे। अनेक घरों से महिलाओं ने निकल कर पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। रेहड़ी वालों ने भी लगातार रोक कर अपना स्नेह उन्हें दिया।
     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता जिनेंद्र गुरहा के निवास पहुंच कर उनसे आशीर्वाद लिया और परिजनों व समाजजनों से चर्चा की। निकट ही पारस जैन के प्रतिष्ठान पहुंचे। यहां मां दुर्गा जी की आरती की, माता को चुनरी, श्रीफल, प्रसाद अर्पित किया। इस अनौपचारिक भ्रमण के दौरान लोगों में उनका स्वागत अभिनंदन करने की स्वस्फूर्त भावना देखने योग्य थी। सभी उस विकास पुरुष का अभिनंदन करना चाह रहे थे जिन्होंने उनके शहर का थोड़े से समय में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया और नगर की अर्थव्यवस्था में सकारात्मकता का संचार कर दिया। इस भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिंह रानी दुर्गावती वार्ड, महावीर वार्ड, पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, शिवाजी वार्ड, बिहारी जी वार्डों से गुजरे।

     भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिंह के साथ विधानसभा प्रभारी मनोज दुबे, पार्षद देशराज यादव, अजीत सिंह अजमानी, बलराम यादव, प्रवीण जैन, गब्बर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, काशीराम अहिरवार मास्टर, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, पार्षद मनोज राय, संतोष प्रजापति, इंद्रकुमार राय, राजेश मिश्रा, पीयूष, हेमंत राज, हरिओम मेसन, योगेश नामदेव सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive