Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मलैया भवन : जहा हमेशा बीजेपी का कार्यालय बनता था आज कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन का कार्यालय खुला▪️निधि जैन चुनाव जीतेंगी -डॉ सुरेश आचार्य

मलैया भवन : जहा हमेशा बीजेपी का कार्यालय बनता था आज कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन का कार्यालय खुला

▪️निधि जैन चुनाव जीतेंगी -डॉ सुरेश आचार्य

तीनबत्ती न्यूज : 25 अक्टूबर,2023
 सागर :  बुंदेलखंड अंचल के सम्भागीय मुख्यालय सागर का कटरा बाजार स्थित मलैया बिल्डिंग में हमेशा बीजेपी की गतिविधियों का केंद्र रहा है। पार्टी कार्यालय से लेकर चुनाव कार्यालय यही खुला करते थे। बदलती राजनेतिक तस्वीर में आज मलैया निवास में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन का चुनाव कार्यालय खुला। इसकी वजह है कि निधि प्रतिष्ठित मलैया परिवार की बेटी भी है। सागर से उनका  नाता बहु और बेटी दोनों का है। 


चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

कांग्रेस  प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन का चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ वरिष्ठ नेताओं की उपस्तिथि मै कटरा स्थित मलैया बिल्डिंग मैं किया गया।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,सागर विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डा सुरेश आचार्य, पूर्व निगम अध्यक्ष पं. संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई,पं पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,पं अरुण गोटू मिश्रा,
चक्रेश सिंघई, विमल जैन ने फीता काटकर मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया।

इस अवसर पर डा सुरेश आचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने निधी सुनील जैन को टिकिट देकर महिलाओ का सम्मान बढ़ाया है। चुनाव निधी जैन जीतेगी, उन्हें मेरा पूरा आशीर्वाद है।  संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने एवं आभार सेवादल के महामंत्री विजय साहू ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर अंकलेश्वर दुबे, बाबूसिंह बब्बू यादव , रश्मि रितु जैन,ऋचा सिंह, ताहिर खान, चमन अंसारी,महेश जाटव,सिंटू कटारे, रफीक गनी, राज लक्ष्मी राणा, सहित सेकड़ो की संख्या मै कांग्रेस जन उपस्थित थे.

कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन को जिताकर प्रदेश मै कांग्रेस कि सरकार बनाए : राजकुमार पचौरी 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी की मंडलम सेक्टर  बी एल ए स्तर की बैठक आज कांग्रेस कार्यालय राजीव गाँधी भवन मै आयोजित की गई। अध्यक्षता शहर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की अपने संबोधन में पचोरी ने कहा की सागर मै 30 साल से भाजपा का विधायक है आज समय है हम एक जुट होकर कांग्रेस की  प्रत्याशी श्रीमती श्रीमती निधी सुनील जैन को विजयी बनाए एवं प्रदेश मै कमलनाथ जी के नेतृत्व मै सरकार बनाने मै अपना योगदान दें।

इस अवसर पर प्रत्याशी निधी सुनील जैन ने कहा कि कांग्रेस का हरेक कार्यकर्त्ता निधी जैन मानकर काम करें।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा संदीप सबलोक ने कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण प्रदान किया।पूर्व विधायक सुनील जैन,अशोकनगर प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने बैठक को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का  आव्हान किया।


 संचालन कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कार्यकर्ताओं से  ईमानदारी से काम करने का आवहन किया।आभार  ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी ने किया।

तिलकगंज वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी ने व्यापक जनसंपर्क किया

 कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन द्वारा आज सागर विधानसभा क्षेत्र की तिलकगंज वार्ड में व्यापक जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन को लोगों का प्यार और आशीर्वाद भरपूर मिल रहा है। क्षेत्र की महिलाए उन्हें जिताने के लिए प्रार्थना कर रही हैं मिलनसार स्वभाव की श्रीमती निधि जैन लोगों के साथ  लगातार मिल रही हैं और अपने लिए समर्थन मांग रही हैं।

 जनसंपर्क कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता से पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे  अखिलेश केसरवानी मनी अरुण मिश्रा गोटू जी युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, चक्रेश सिंघई,चुन्नीलाल पटेल,शरद पुरोहित, महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली,राजलक्ष्मी राणा मीणा पवन पटेल रजिया खान,कोषाध्यक्ष प्रशांत समेया, आशीष जैन, जैद खान,मोनू जैन, ऋषि सिंघई, संदीप बहेरिया,रश्मि रितु जैन, सहित सेकड़ो कि संख्या मै लोग उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive