Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यह चुनाव मैं नहीं,सागर की जनता लड़ रही है:शैलेंद्र जैन▪️अनु श्री शैलेंद्र जैन ने की मतदान करने की अपील

यह चुनाव मैं नहीं,सागर की जनता लड़ रही है:शैलेंद्र जैन

▪️अनु श्री शैलेंद्र जैन ने की मतदान करने की अपील

 सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने बड़ी संख्या में वार्डवासियों कार्यकर्ताओं के साथ विवेकानंद, मोहननगर, रविशंकर वार्ड में जन सम्पर्क किया। जनसंपर्क में महापौर संगीता सुशील तिवारी विवेकानंद वार्ड पार्षद सुश्री याकृति जड़िया,सूरज घोसी, मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि मैं सदैव आप सभी के प्यार और स्नेह का ऋणी रहूंगा, मैं आप सभी का भाई और बेटा हूँ, इसीलिए यह चुनाव मैं नहीं इस आप सभी लड़ रहें हैं।  मैं लम्बे समय से सागर वासियों की सेवा कर रहा हूं राजनीति के इस सफर में मुझ पर कभी कोई आरोप नहीं लगा और न कलंक लगा है। मैं हमेशा जनता की सेवा में लगा रहता हूं। क्योंकि मैं दिन-रात में जनता के बीच रहता हूं और उनकी सेवा करता हूं।   भारतीय जनता पार्टी की जीत का सिलसिला लगातार चला आ रहा है।  इस बार भी आप भाजपा को जिताएंगे लेकिन इस बार सागर विधानसभा की जीत का अंतर इतना बढ़ा हो जो अटूट रिकॉर्ड की तरह स्थापित हो जाएँ। 
जन संपर्क के दौरान वार्डों में गली गली घर घर जा रहे श्री शैलेंद्र जैन को जनसामान्य से अथाह प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा हैं सभी अपने लाडले जनप्रतिनिधि का पलख पावडे बिछाकर स्वागत कर रहें हैं।

महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा की सागर विधायक शैलेंद्र भैया सागर वासियों के ह्रदय में अमिट जगह बनाई हैं जो हम सभी को जनसंपर्क के दौरान घर घर गली गली पंहुचने पर दिखाई दे रहीं हैं जिससे सागर के चुनाव परिणाम भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहें हैं में फिर सागर के सभी प्रबुद्ध जनों से विधायक श्री शैलेंद्र भैया को पुनः विजय बनाने का आग्रह करती हूं। जनसंपर्क के दौरान चबूतरे पर चेस खेल रहे बुजुर्गो के साथ श्री जैन ने चेस खेला।
ये हुए शामिल 

जनसंपर्क में लक्ष्मी नारायण सोनी,वार्ड संयोजक गोपी पंथी, निमिष जड़िया,नरेंद्र सोनी,राजकुमार नामदेव,मदन जड़ी  राम बाबू सोनी,अंशुल हर्ष, विष्णु खटीक, गणेश प्रसाद सोनी, डॉ प्रदीप पाठक, रज्जू ताम्रकार,सचिन घोषी अज्जू घोसी,राजकुमार मोर, विनोद रैकवार, वीरेंद्र सोनी,अशोक जैन,गोलू जैन,पप्पू व्यास,हरीश सोनी,श्याम सोनी,योगेश सोनी,रिंकू सोनी,अंशुल गुप्ता,मोनू जैन,आदर्श गुरैया,सोनू उपाध्याय,राजीव जैन,सोनल सोनी नितिन सोनी अमन सोनी,रूपेश कोरी,महादेव कोष्ठी,सौरभ सोनी,श्याम तिवारी,जगन्नाथ गुरैया रामकुमार साहू,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,वीरू सोनी,नरेंद्र साहू,नरेंद्र सोनी,सचिन घोसी, सुधीर सरावगी, सावित्री सैनी,अनिता हरप्रसाद अहिरवार,संगीता शैलेश जैन, शारदा सोनी,तारा बाई बेन,गीता बेन,मिटे महाराज,दीपिका मालवीय,शोभाराम रजक,डा दशरथ मालवीय,दुष्यंत यादव,विशाल खटीक,धर्मेंद्र खटीक,श्याम नेमा,अमित भट्ट,गगन साहू,अमित बैसाखिया,रोबिन यादव,गौरव नामदेव, रत्नेश श्रीवास्तव, संतोष पांडे,सुनील गोपाल,पंकज अग्रवाल,कुलदीप खटीक, मोनू जैन,अनूप बुधवानी,अजय चौहान, राजीव जैन,श्रीकांत जैन,प्रासुख जैन, द्वारका अग्रवाल,प्रद्युमन सोनी,कनछेदी रैकवार, सुरेस उपाध्याय,अशोक सोनी, प्रहलाद पटेल,अंशुल हर्ष,राजकुमार हरचंद, सीता राम ओझा, भरत घोसी,गोपी पंथी सहित वार्ड वासी एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

अनु श्री शैलेंद्र जैन ने की अवश्य मतदान करने की अपील


 जैन मिलन महिला शाखा द्वारा विजय टाकीज परिसर में महिला मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन की धर्मपत्नी श्रीमती अनु श्री जैन संस्थापिका मीना प्रधान,राष्ट्रीय संयोजिका किरण जैन क्षेत्रीय संयोजक शशि सतभैया, अध्यक्ष मानसी जैन ममता जैन,अनीता जैन,प्रीति जैन शामिल हुईं।
भगवान महावीर स्वामी एवं आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति ने  मनमोहक भजन गाकर प्रभु की आराधना की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती अनु शैलेंद्र जैन ने कहा की हम सभी को विधित यह चुनावी समय चल रहा है विभिन्न दलों से प्रत्याशी कार्यकर्ता वोट के लिए हमारे पास आयेंगे और विभिन्न वादे हमसे करेंगे लेकिन मतदान से पूर्व हम सभी स्वविवेक से यह आकलन अवश्य करना है कि कौन सी पार्टी हमारे राष्ट्र हित में,हमारी संस्कृति के लिए और विकास के लिए कार्य कर रहीं हैं?  यह काम सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकारें ही प्रदेश से लेकर देश भर में कर रही हैं। श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन ने उपस्थित मातृ शक्ति को आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला जैन मिलन की सदस्य एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।

जवाहरगंज,लाजपतपुरा एवं परकोटा वार्ड में करेंगे एक नवंबर को जनसंपर्क*

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सागर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन आज दिनांक 01.11.2023,बुधवार,दोपहर 12 बजे जवाहर गंज,लाजपतपुरा, एवं कटरा वार्ड में सघन जनसंपर्क करेंगे जिसके लिए भाजपा चुनाव कार्यालय में एकत्रीकरण होगा विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने वार्ड वासियों पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से जन संपर्क में शामिल होने का आग्रह किया हैं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com