Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टीकमगढ़ में पदस्थ सागर के पुलिस आरक्षक की सड़क हादसे में मौत: घटना का सीसीटीवी आया सामने

टीकमगढ़ में पदस्थ सागर के पुलिस आरक्षक की सड़क हादसे में मौत: घटना का सीसीटीवी आया सामने



तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर,2023
सागर: टीकमगढ़ जिले  में पदस्थ सागर जिले के शाहगढ़ के ग्राम किशनपुरा निवासी पुलिस आरक्षक यशवंत यादव  की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । घटनाक्रम की सूचना मिलते ही किशनपुरा में मातम छा गया। परिवार के लोग तत्काल टीकमगढ़ पहुंचे। मंगलवार को पुलिस आरक्षक का  पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव किशनपुरा पहुंचा। जहां सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उन्हें सलामी देकर विदाई दी गई। वहीं टीकमगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक को टक्कर मारने वाले डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।

    देखे : हादसे का सीसीटीवी फुटेज




दरअसल, सागर के ग्राम किशनपुरा निवासी आरक्षक यशवंत यादव उर्फ अज्जू यादव टीमकगढ़ में कोतवाली थाने में पदस्थ थे। वे सोमवार रात मर्ग मामले में हॉस्पिटल गए थे। जिसके बाद वह एटीएम से रुपए निकालने गए। लौट कर हॉस्पिटल की ओर जाते समय चौराहे पर रॉग साइड से जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने रात में आरक्षक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही आरक्षक यशवंत की मौत हो गई। 
देर रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरक्षक यशवंत को तत्काल अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया।
 जिसके परिवार वाले मृत आरक्षक यशवंत का शव लेकर सागर जिले के पैतृक गांव किशनपुरा पहुंचे। आरक्षक का हंसता खेलता परिवार बिखर गया। सलामी देकर मृत आरक्षक को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान शाहगढ़ थाना पुलिस एसडीओपी शिखा सोनी, पुलिस प्रभारी अर्चना सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive