Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश जैन का हुआ स्वागत और आतिशबाजी

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश जैन का हुआ स्वागत और आतिशबाजी

तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्तूबर,2023
सागर : सागर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना को बनाए जाने पर तीन बत्ती पर अनेक कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और हनुमान मंदिर काली जी के को माल्यार्पण किया और श्रीफल भेंट किया .इसके पश्चात डॉक्टर गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर मुकेश जैन ढाना ने कहा सागर में बदलाव की बाजार चल रही है और आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से घर-घर पहुंचकर लोगों के को पार्टी की रीती नीतियों से अवगत कराया जाएगा भाजपा की भ्रष्टाचार की करगुजारियों को भी जनता तक पहुंचाया जाएगा .उसके साथ ही सागर में विकास नहीं होने को लेकर के उन्होंने कहा की सागर में आम आदमी का विधायक बनेगा तो वह जनता के काम और नगर के विकास के कामों में पूरी ताकत लगाएगा .
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राजेंद्र जैन चैनपुरा, रामदास राज, अधिवक्ता, धरनेंद्र जैन, राजेश पटेल, प्रदीप जैन, मनीष नायक, सचिन राजकमल, अमित जैन, बबलू चौधरी, अमर चौधरी, माधव अहिरवार पूर्व प्राचार्य, विनय नामदेव, चौधरी, मोहन पटेल, शेखर, कालूराम नितिन लड़िया, शशांक चौरसिया, सहित सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे शीघ्र ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन फार्म जलूश के रूप में जमा होगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive