Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आम आदमी पार्टी की सूची जारी: बीजेपी से बगावत करने वाले तीन नेताओं को मिला टिकिट▪️सुधीर यादव बंडा,मुकेश जैन ढाना सागर और अरविंद तोमर नरयावली से उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी की सूची जारी: बीजेपी से बगावत करने वाले तीन नेताओं को मिला टिकिट
▪️सुधीर यादव बंडा,मुकेश जैन ढाना सागर और अरविंद तोमर नरयावली से उम्मीदवार

▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्तूबर,2023
सागर : आम आदमी पार्टी AAP ne मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में  सागर से बीजेपी के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे सुधीर यादव को सागर की बंडा सीट से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा से आप में आए मुकेश जैन ढाना को सागर सीट से प्रत्याशी बनाया है।  नरयावली से अरविंद तोमर को  प्रत्याशी बनाया है। उज्जैन उत्तर से कांग्रेस के बागी विवेक यादव को मौका दिया गया है।


सागर जिले के तीनो बागियों को टिकिट

आप पार्टी ने  सागर जिले में बीजेपी  छोड़ने वाले तीन नेताओं सुधीर यादव ,मुकेश जैन ढाना और अरविंद तोमर को उम्मीदवार बनाया है। बंडा से दावेदारी कर रहे सुधीर यादव, सागर के मुकेश जैन ढाना और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर को बीजेपी से टिकिट नही मिलने से नाराजगी थी।  हाल ही में इन नेताओ ने  आप की सदस्यता ली थी।  इनकी उम्मीदवारी से चुनावी समीकरण बदलेंगे। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive