मंत्री गोविंद सिंह कविता के माध्यम बता रहे है सुरखी के प्रति अपनी भावनाये
MPElection2023
तीनबत्ती न्यूज : 16 अक्टूबर ,2023
सागर। आमतौर पर देखा गया है कि चुनावी रण में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए तरह तरह के नारों का स्तेमाल करते हैं लेकिन सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने एक मनमोहक और ह्रदयस्पर्शी कविता लिखी है । कविता के जरिए सुरखी क्षेत्र में अपनी भावनाएं बता रहे है।
सुनिए कविता
रचना में गोविंद सिंह ने " गलियों से चोराहों से विकास का वादा है "पंक्तियां लिखकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति अपने संकल्प और विश्वास को जन जन तक पहुंचाया है कि मैं सुरखी के साथ खड़ा हूं सुरखी मेरे साथ खड़ा है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कविता की अगली पंक्तियों में "अपनी तमाम माँओं का मैं लेकर साथ चला हूँ,बच्चों का और युवाओं का लेकर हाथ चला हूँ, पहले भी था और मैं अब भी साथ खड़ा हूँ, " लिख कर विधानसभा क्षेत्र की माता,बहिनों, बच्चों और युवाओं को हरदम साथ लेकर चलने का संदेश दिया है । गोविंद सिंह की कविता की अगली लाइने " सुरखी का और मेरा फूल औ खुशबू का रिश्ता है"
________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें