Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस का नारी सम्मान समारोह आयोजित

कांग्रेस का नारी सम्मान समारोह आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 8 अक्टूबर,2023
सागर : नारी सम्मान योजना के तहत बाघराज मंदिर में  महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।  सम्मान वाघराज मंदिर पर सागर शहर की महापौर प्रत्याशी रही श्रीमती निधि जैन पूर्व विधाय सुनील जैन के द्वारा नारी  सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
  इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन महापौर प्रत्याशी रही निधि जैन ने सैकड़ों की तादाद आई बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।  सुनील जैन ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार बनने सभी बहनों की समस्याओं को दूर करना हमारी ज़िम्मेदारी है ओर आप सभी को हर तरह की राहत दिलवाने का आपका यह भाई करेगा।

 कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती मीना पटेल  सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू  जिला संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष शरद राजा सेन  कामगार कांग्रेस के महासचिव मुकेश खटीक रंजीता राणा जी किरण सैनी पवन पटेल राहुल रजक किरण क्रांति पटेल कामिनी पटेल गौरव पटेल अभय पटेल सेन मेडम  एवं समस्त  वार्ड की मातृशक्ति उपस्थित रही।

 कार्यक्रम में श्रीमती निधि जैन ने समस्त बहनों  से कहा कि आने वाले समय में आपकी हर समस्याओं की लड़ाई में लड़ूंगी  आप के संघर्षों में मैं हमेशा आगे रहूंगी  आपकी लड़ाई अब हमारी लड़ाई है भविष्य आप सभी को पक्का करवाने में अग्रणी रहूंगी ।पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहां अब आप सभी बहनों को कभी कष्ट नहीं होने देगा आपका भाई हमेशा आपके साथ है संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने कहा कि आप लोगों की हर समस्याओं से मैं वाकिफ हूं जितनी मेहनत आप लोग करती हो शायद ही कोई करता होगा संचालन पवन टेल ओर आभार विजय साहू ने माना।


--
Govind Sirvya

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive