सुरखी : डबल इंजन की सरकार की योजनाओं से जनता को मिला लाभ : केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार
▪️भाजपा को मिल रहे जन समर्थन से बौखलाई कांग्रेस लगा रही झूठे आरोप : गोविंद राजपूत
सागर दिनांक 26 अक्टूबर 2023: विधानसभा चुनाव में प्रचार अब परवान चढ़ने लगा है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ जहां भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत लगातार गांव-गांव घूमकर लोगों से जनसम्पर्क कर रहे हैं वहीं गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने सुरखी, बिलहरा व जैसीनगर में सघन जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की। आज वीरेन्द्र कुमार सुरखी पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ग्राम बिदवास, हीरापुर, खमकुआ में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में महिलाओं बुजुर्ग और युवाओं में भाजपा के प्रति गजब का उत्साह है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत के साथ बन रही है।
भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने किया सघन जनसंपर्क
भाजपा सरकार और मैने सुरखी विधानसभा को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने हर समस्या को दूर करने में पूरी ताकत झोंक कर कार्य किया। हमारा पूरा परिवार यहां के लोगों की सेवा में अब से नही 25 साल से कर रहा हैं। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए से विकास के कार्य कराए हैं। इन कार्यों से सुरखी कि तस्वीर बदल रही है। आने वाले समय में और अधिक कार्य कराए जाएंगे। मध्यप्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बन रही है। सुरखी विधानसभा का आने वाला कल और स्वर्णिम होगा। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। गोविंद सिंह ने आज क्षेत्र के चादोनी, घानामाफी, साजी, बिछुआ,खमरिया, करैया गांव में घर घर पहुंच कर लोगों से संपर्क कर आशीर्वाद लिया।
भाजपा को मिल रहे जन समर्थन से बौखलाई कांग्रेस लगा रही झूठे आरोप :गोविंद सिंह राजपूत
पिछले दिनो सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिस पर कांग्रेस नेता प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगा रहे हैं। इन आरोपों पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को मिल रहे अपार जन समर्थन से कांग्रेस बौखला गई है इसलिए झूठ और मनगढ़ंत आरोप लगाकर आयोग तथा जनता को भ्रमित कर रही है, क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, इसलिए वे मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने एक वीडियो कल देखी थी जिसमें कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा जी प्रेस कांफ्रेंस कर रहीं हैं। वहीं एक वीडियों आज देखी जो सुरजेवाला जी की, दोनों झूठ बोल रहें है। दोनों की आरोप में सत्यता कहीं भी नहीं है। मैंने चुनाव आचार संहिता लगने के पहले किसी गांव में कहा था कि जो गांव अच्छा काम करेगा, जो पोलिंग बूथ फर्स्ट आएगी उसे 25 लाख रुपए की राशि अपनी विधायक विकास निधि से विकास कार्य निर्माण कार्य के लिए दी जाएगी। चाहे वो निर्माण कार्य सामुदायिक भवन हों, मंगल भवन हों। चाहे अन्य विकास कार्य हों। यह बात मैने चुनाव आचार संहिता लगने के पहले कही थी। मैं चुनाव आयोग का पूरा सम्मान करता हूं। मैं छठवां चुनाव लड़ रहा हूं। मुझे अच्छी तरह याद है कि चुनाव आचार संहिता का कैसे सम्मान करना चाहिए। ये सुरजेवाला जी मध्यप्रदेश में आकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। शोभा ओझा जी कभी आप पार्षद का चुनाव तो जीती नहीं, आपको आरोप लगाना बड़ा आसान लगता है। शोभा ओझा जी कह रही है कि पोलिंग बूथ प्रभारियों को बांटने के लिए रुपए का प्रलोभन दे रहे हैं। अरे पूरा वीडियो देखो शोभा जी सच्चाई क्या है? सुरजेवाला जी आप भी पूरा वीडियो देखों। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जहां तक जांच की बात है, मैं जवाब दूंगा, इसके लिए में तैयार हूं।
हार के डर से कांग्रेस नेता अनर्गल बयानबाजी कर हैं। तीन तारीख के बाद इनको सच्चाई का पता लग जाएगी। जब मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।तब पता चलेगा कि झूठ बोलने का मतलब क्या है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें