Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में नामाकंन के अंतिम दिन 79 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये: जिले में कुल 150 नामाकंन पत्र हुए जमा

सागर जिले में नामाकंन के अंतिम दिन 79 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये:  जिले में कुल 150 नामाकंन पत्र हुए जमा


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर,2023
सागर
  : सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामाकंन के अंतिम दिन आज 79 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र  जमा किये गये। नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी तथा 2 नवबंर की दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन-पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम दिन तक कुल 144 अभ्यर्थियों ने 150 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये है।

अंतिम दिन 35-बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव के लिए 9 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किये गये। इनमें श्री महेश राय भारतीय जनता पार्टी, सुश्री उमा देवी ने एक इंडियन नेशनल कांग्रेस से एवं एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा है। इनके अलावा श्रीमती विनोद पंथी निर्दलीय, एडवोकेट निर्मला सप्रे इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री दीपक कुमार समाजवादी पार्टी, श्री जीवन निर्दलीय, श्री राजकुमार राय भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री दशरथ निर्दलीय, श्री रामसिंग भारतीय सभ्यता पार्टी शामिल है।

36-खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  के लिए 9 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र  जमा किये। इनमें सुश्री रक्षा सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री चाली राजा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सुश्री सुनीता निर्दलीय, श्री लक्खू अहिरवार निर्दलीय, श्री भूपेन्द्र लोधी, निर्दलीय, श्री अजीज खां निर्दलीय, श्री मनोज कुमार जैन निर्दलीय, श्री सूरज अहिरवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं श्री धर्मेन्द्र वनपुरिया अखंड भारतीय बहुजन संघर्ष दल शामिल है।

37-सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इनमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा तीन नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इसके अलावा सुश्री अनीता सतनाम दांगी बसपा, श्री विनोद कुर्मी निर्दलीय, श्री राजकुमार सिंह धनौरा इंडियन नेशनल कांग्रेस, आशीष सेन निर्दलीय, श्री रघुनाथ पटेल जन अधिकार पार्टी, सैफुउददीन हिरनखेड़ा वाले निर्दलीय, श्रीमती संध्या राजकुमार सिंह धनौरा इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री भगवान दास निर्दलीय शामिल है।

 क्षेत्र से 5 अभ्यर्थियों द्वारा नामाकंन-पत्र जमा किये गये। इनमें श्री रजत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्री बालचंद निर्दलीय श्री अरविंद सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री बृज बिहारी भारतीय जनता पार्टी एवं  श्री कामता आजाद समाज पार्टी शामिल है।

39-रहली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष  जमा किये। इनमें सुश्री ज्योति कुर्मी इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 2 नामाकंन जमा किये। इसके अतिरिक्त श्री सोहन निर्दलीय, सुश्री राजकुमारी निर्दलीय, सुश्री श्यामरानी निर्दलीय, श्री भगवान दास निर्दलीय, श्री सूर्य प्रकाश पटेल निर्दलीय, श्री कमलेश निर्दलीय, श्री राजेश गण सुरक्षा पार्टी शामिल है।

40-नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8 नामाकंन-पत्र जमा किये गये। इनमें एडवोकेट श्री सुरेन्द्र चौधरी इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री प्रदीप लारिया भारतीय जनता पार्टी, श्री सुरेश धानक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,  श्री अक्षय तोमर आम आदमी पार्टी, श्री हरविंद धानुक अ.भा. आरक्षित समाज पार्टी, श्री धमेन्द्र अहिरवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), श्री अनिल खटीक जन अधिकार पार्टी, श्री सीताराम अहिरवार जनता दल राष्ट्रवादी शामिल है।

41-सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज नाम निर्देशन-पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 15 रही। इनमें श्री उमेश यादव निर्दलीय, श्रीमती निधि जैन इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री लक्ष्मीकांत राज निर्दलीय, श्री पीर मूह निर्दलीय, श्री जाहिद खान निर्दलीय, श्री असलम खान निर्दलीय, सुश्री शैलबाला सूनयरा निर्दलीय, श्री रिजवान बेग निर्दलीय, सुश्री सीतादेवी निर्दलीय, मु. फार्रूख निर्दलीय, श्री असलम उद्दीन निर्दलीय, श्री गोवर्धन पटेल निर्दलीय, श्री नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) , श्री महेन्द्र निर्दलीय, श्री नीरज रैकवार निर्दलीय शामिल है।  

42-बंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किये गये। इनमें श्री रंजोर सिंह बुंदेला बसपा, श्री सुधीर यादव आम आदमी पार्टी तथा इनके अलावा श्री वीरेन्द्र विश्वकर्मा निर्दलीय, श्री लक्ष्मन सिंह निर्दलीय, श्री सुनील जैन समाजवार्दी पार्टी, श्री राम भजन बसंल भारतीय संपूर्ण क्र्रांतिकारी पार्टी, श्री तरवर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री गणेश निर्दलीय, श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी निर्दलीय, श्री रोवा निर्दलीय, श्री चांद खां निर्दलीय, श्री पुष्पेन्द्र कुमार अहिरवार निर्दलीय इनके अलावा सुश्री सौम्या यादव आम आदमी पार्टी ने 2 नामाकंन पत्र जमा किये है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive