साप्ताहिक राशिफल : 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक 

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर,2023

जय श्री राम
मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को 30 अक्टूबर से 5 नंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया से कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के बारे में बताने जा रहा हूं । 
सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह के व्रत - त्योहार और महत्वपूर्ण मुहूर्त के बारे में बताऊंगा ।  उसके उपरांत इस सप्ताह में ग्रहों की चाल के बारे में जानकारी दूंगा । इन दोनों जानकारी के उपरांत  इस सप्ताह के राशिवार साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताया जाएगा।
इस सप्ताह 1 नवंबर को करवा चौथ है जिस की हमारी माता बहने अपने पति के लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं 2 नवंबर को अन्नप्राशन और नामकरण का मुहूर्त है तथा 4 नवंबर को व्यापार का मुहूर्त है ।
इस सप्ताह  चंद्रमा प्रारंभ में मेष राशि का रहेगा ।  30 अक्टूबर को 11:54 दिन से वह वृष राशि में प्रवेश करेगा  ।  1 नवंबर को चंद्रमा 6:19 सायंकाल से  मिथुन राशि में गोचर करेगा तथा 3 नवंबर को 3:11 रात से कर्क राशि  का हो जाएगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य मंगल और बुध तुला राशि में रहेंगे  ।   गुरु मेष राशि में बक्री रहेगा तथा राहु मीन राशि में बक्री रहेगा । शनि प्रारंभ में कुंभ राशि में वक्री रहेगा तथा 4 नवंबर के 10:19 रात से मार्गी हो जावेगा  ।  इसी प्रकार शुक्र प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा तथा 3 नवंबर को 8:19 दिन से कन्या राशि में गोचर करेगा । इस सप्ताह सूर्य और शुक्र दोनों ही अपनी नीच राशि में रहेंगे । 
आइये अब हम  राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं । 


मेष राशि:-
इस सप्ताह आपके  शत्रु परेशान रहेंगे  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  आपका प्रेम संबंधों में स्थायित्व आ सकता है  । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ‌  गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच नवंबर कार्यों को करने के लिए श्रेष्ठ है ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं  ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
_______________

चुनावी रंग: BJP प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने तली पुड़िया...तो उनकी बहू व कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पूड़ी बेलती दिखी



_______________

वृष राशि
आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अगर खराब है तो ठीक हो सकता है  ।  अगर आप छात्र हैं तो इस सप्ताह आपकी पढ़ाई मैं बाधा आ सकती है  ।   गलत रास्ते से धन आ सकता है ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने का समय आ रहा है  ।  आपके शत्रुओं का विनाश हो सकता है ।  भाई बहनों के साथ संबंध में मामूली तनाव आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 , 31 और एक तारीख उत्तम और लाभप्रद है  ।  आपको इस समय का पूर्ण उपयोग करना चाहिए   जिससे आपके कार्यों के होने की संभावना बढ़ जाए  ।  30 अक्टूबर के दोपहर तक आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाएं और पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों  का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक हो सकता है  ।  आपके संतान को सुख प्राप्त होगा  । अगर आप छात्र हैं तो आपको पढ़ाई में मदद मिलेगी  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट हो सकती है  ।  भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन नवंबर फलदायक है ।  अपने कार्यों को संपन्न करने के लिए आपको दो और 3 नवंबर का सहारा लेना चाहिए  ।  30, 31 अक्टूबर तथा एक नवंबर को आपको सावधान रहकर के कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
______________________

देखे : सागर में विदेश में बनी साढ़े तीन करोड़ की शराब पकड़ी गई


___________________

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।माताजी अगर बीमार है तो उनके स्वास्थ्य में इंप्रूवमेंट होगा  ।  आपका व्यापार ठीक चलेगा   ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिलेगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना होगा  ।   धन आने के उत्तम योग हैं  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है  ।   छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।    इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच नवंबर परिणामदायक हैं  ।  दो और तीन नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक रह सकता है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी।   दुर्घटना भी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में कड़वाहट आएगी  ।  धन आने की उम्मीद कम है ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से एकाएक मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 ,31 और 1 तारीख शुभ फलदायक है  ।  आपको अपने कार्यों करने के लिए इन तीनों तारीखों का उपयोग करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चार और पांच नवंबर को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें एवं रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली में धन आने का उत्तम योग है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपकी किसी से थोड़ी बहुत लड़ाई भी हो सकती है या आपके आंख में पीड़ा हो सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  आपके पेट में  पीड़ा हो सकती है ।   आपको  नसों का कोई रोग हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे   ।   इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन नवंबर लाभदायक हैं  ।    आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
तुला राशि वालों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह सूर्य और शुक्र दोनों ग्रहों द्वारा नीचेभंग राजयोग बनाया जा रहा है जो की अत्यंत शुभ है । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  माता-पिता का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में आप सफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच नवंबर कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  30 ,31 अक्टूबर तथा 1 नवंबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार का व्रत करें तथा प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन  शनिवार है ।


वृश्चिक राशि
 इस सप्ताह आपका  का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी  ।  व्यापार में आपकी उन्नति होगी परंतु 3 तारीख के उपरांत लाभ में कमी आएगी ।   आपके शत्रुओं को नुकसान होगा  ।  वे शांत हो सकते हैं  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी को रक्त संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अक्टूबर तथा 1 नवंबर हितवर्धक एवं लाभदायक है ।  दो और तीन तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।   चार और पांच तारीख को आपके कुछ कार्य भाग्य के भरोसे भी हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


धनु राशि
सूर्य देव द्वारा बनाए गए नीच भंग राजयोग के कारण इस सप्ताह आपके लाभ में वृद्धि होगी । धन आने की मात्रा बढ़ेगी  ।  व्यवसाय उत्तम गति से चलेगा  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  आपके पिताजी और माताजी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी अर्थात भाग्य के भरोसे आपका कोई कार्य नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन नवंबर उत्तम और परिणाम मूलक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षर मंत्र की एक माला प्रतिदिन करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 


मकर राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका कुछ उल्टे ढंग से साथ देगा अर्थात आपके कई कार्य भाग्य के भरोसे हो सकते हैं परंतु इसमें भाग्य सीधे-सीधे कार्य नहीं करेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति  मजबूत होगी  ।  व्यापार में आपको लाभ होगा  ।  धन आने की मात्रा में कमी आ सकती है  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   संतान से आपको कोई विशेष सहयोग  प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच नवंबर उत्तम है  ।  कार्यों को सिद्ध करने के लिए आपको चार और पांच नंबर का विशेष रूप से सहयोग लेना चाहिए ।  दो और तीन नवंबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  आपका अपने भाइयों से संघर्ष हो सकता है  ।  आपके पेट में कोई विकार हो सकता है  ।  वाहन चलाते समय सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए   30 और 31 अक्टूबर तथा 1 नवंबर मंगल दायक हैं  ।  आपको अपने कई कार्यो को करने के लिए इन तारीखों का उपयोग करना चाहिए  ।  चार और पांच नंबर को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाकर और पूरी सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव को प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके शादी के प्रस्ताव आएंगे ।  परंतु इन प्रस्ताव में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क है  ।  उसको टालने का प्रयास करें  ।  धन आने की मात्रा में थोड़ी कमी आएगी  ।   आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा ,उत्तम रहेगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन नवंबर फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें तथा प्रातः काल स्नान की उपरांत भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें