पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर ,2023
अशोकनगर  : लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने अशोकनगर जिले के मुंगावली में एक पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने एक किसान से दो बीघा जमीन का नामांतरण करने के बदले 20 हजार की रिश्वत  मांगी थी। 


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने बहादुरपुर तहसील क्षेत्र के नानौटी हल्का क्षेत्र के पटवारी राजेश श्रीवास्तव को पकड़ा है। एक किसान को अपनी 2 बीघा जमीन का नामांतरण करना था लेकिन पटवारी ने उससे नामांतरण करने के बदले 20 हजार की मांग की। जिसके बाद किसान ने लोकायुक्त में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत  कार्यालय में की थी।


सरकारी आवास से पकड़ाया पटवारी

आज गुरुवार को डीएसपी राघवेंद्र तोमर के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम मुंगावली पहुंची और वहां जाकर पटवारी राजेश श्रीवास्तव को उनके शासकीय निवास पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आगे की के कार्रवाई की जा रही है। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive