Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
जय श्री राम
15 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। 22 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा  । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से नवरात्रि और ,दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं एवं बधाई  ।  मां दुर्गा से प्रार्थना है कि वह आपका निरंतर कल्याण करें ।
आइये अब हम 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अश्विनी शुक्ल पक्ष की द्वितीय से अश्वनी शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक के,  सप्ताह के साप्ताहिक  राशिफल की चर्चा करते हैं ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा ।  17 तारीख को 1:52 से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  19 को 7:54 रात से धनु का हो जाएगा तथा 21 तारीख को 11:49 रात से वह मकर राशि में गोचर करेगा ।
सूर्य प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 18 तारीख को 3:56 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा । बुद्ध प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 18 तारीख को 1:02 से तुला राशि में जायेगा  ।  इस पूरे सप्ताह मंगल तुला राशि में,गुरु मेष राशि में बक्री, शनि कुंभ राशि में बक्री , शुक्र सिंह राशि में तथा राहु मेष राशि में गोचर करेंगे ।
अब हम आपको राशि वार राशिफल के बारे में बताएंगे ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति हो सकती है । आपका और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी रहेगी ।  धन आने की कम उम्मीद है   ।  आपकी संतान को भी कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख ठीक है ।  17, 18और 19 तारीख को आप किसी दुर्घटना से बच सकते हैं  ।  22 तारीख को आपको कई कार्यो में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शत्रुहन्ता योग लेकर आया है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु समाप्त हो सकते हैं ।  अगर आप पहले से बीमार चल रहे हैं तो आप इस सप्ताह ठीक होने लगेंगे  ।  आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा होगा  ।  सामान्य तौर पर आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ आ सकती है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  खर्चे में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख को कुछ अच्छा हो सकता है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का  प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने के मार्ग में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  आपके पुत्र को कष्ट हो सकता है  ।  पढ़ाई करने वाले छात्रों को परेशानी हो सकती है  ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ में तकरार हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अक्टूबर हितकारी हैं  ।  17, 18 और 19 अक्टूबर को आपको रोग से मुक्ति मिल सकती है  ।  आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  22 अक्टूबर को आपको सावधान रहने की विशेष रूप से आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  लोगों पर आपकी बात का असर होगा  ।‌  समस्याओं को आप बड़ी तेजी से समाप्त कर पाएंगे  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  माता-पिता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने की कोई विशेष उम्मीद नहीं है  ।  भाग्य के सहारे आपका कोई भी कार्य नहीं हो पाएगा  ।  आपके सभी कार्य आपके परिश्रम से ही संपन्न होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और 22 तारीख लाभकारी हैं ।    अगर आप छात्र हैं और आपने कोई परीक्षा दी है तो और उसका रिजल्ट अगर 17 18 या 19 तारीख को आता है तो वह उत्तम रहेगा ।   आपके पुत्र को 17 ,18 और 19 तारीख को कुछ प्राप्त भी हो सकता है। 20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि
अगर आपका विवाह नहीं हुआ है तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  भाई बहनों के साथ आपकी तकरार भी हो सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य पर विश्वास ना करें  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने पुरुषार्थ पर ही विश्वास करें  ।  कार्यालय में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख लाभदायक है  ।  यह संभव है कि आप कोई वस्तु 17 ,18 या 19 तारीख को खरीदें  ।  आपको चाहिए कि आप 22 तारीख को सावधान रहकर के ही कोई कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका,  आपके जीवनसाथी का और आपके माता-पिता का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  शत्रुओं की संख्या में कमी आएगी  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा  ।  धन आने के मार्ग में बधाएं आएंगी  ।    इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अक्टूबर लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य फल देंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य मंत्रों के साथ भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रात काल स्नान की उपरांत जल अर्पण करें  । सूर्य मंदिर में जाकर आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य , शुक्र के घर में बैठा हुआ है तथा शुक्र , सूर्य के घर में बैठ करके परिवर्तन योग बन रहा है  ।  जिसके कारण आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा  ।  परिवर्तन योग के कारण धन भी सामान्य तौर पर आएगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17  और 21 तारीख उत्तम है । 16, 17 और 21 को किए गए कार्यों में सफलता की उम्मीद ज्यादा रहेगी  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य स्त्रोत का पाठ करें और भगवान सूर्य को प्रातः काल जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृश्चिक राशि
नीचे का सूर्य आपके द्वादश भाव में बैठा हुआ है । जिसके कारण मुकदमा में आपकी सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा है  ।   आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   पिताजी और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  ।  आपको पेट संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  व्यापार सामान्य रहेगा  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख हितकारी है  ।16 तारीख और 17 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का भी योग है ।  आपके संतान को थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति कमजोर हो सकती है  ।  शत्रुओं पर आप विजय पा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अक्टूबर उत्तम लाभकारी है ।  17 ,18 और 19 अक्टूबर को आपको मुकदमे में विजय मिल सकती है ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपको शासन से कुछ विशेष लाभ मिल सकता है  ।  परंतु इसके लिए आपको प्रयास भी काफी करना होगा  ।  भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको यूरिन इन्फेक्शन  हो सकता है  ।  माता जी को कष्ट होगा   ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  धन आने में कमी आएगी  ।  17 ,18 और 19 को धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और 22 तारीख शुभ और  मंगलदायक है  ।  इस सप्ताह आपको 20 और 21 तारीख को सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन सायंकाल  को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह  कार्यालय में आपको कुछ विशेष लाभ मिल सकता है  ।   17 ,18 और 19 तारीख को आपके पद में कुछ विशेष बदलाव हो सकता है । भाग्य से भी इस सप्ताह आपको मदद मिल सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।   कार्यालय में आपको निरंतर सतर्क  रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको  22 तारीख को सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  माता-पिता जी भी ठीक-ठाक रहेंगे ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको बहुत कम मदद मिलेगी  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना होगा  ।  धन आने में  कई बाधाएं हैं  ।  शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी विशेष कर स्त्री शत्रुओं की संख्या  ।  आपको यूरिन इन्फेक्शन या ऐसी कोई बीमारी भी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख परिणाम मूलक है  ।  16 और 17 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive