SAGAR: चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : तीन चैन बरामद
तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर,2023
सागर ।शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चेन स्नेचिंग में लूटी गई सोने की चेनें बरामद की है। मामले में पुलिस ने लूट की चेन खरीदने वाले सराफा व्यापारी को भी आरोपी बनाया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए वारादातें करते थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने आज मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि 22 अगस्त को गोपालगंज थाना क्षेत्र के झंडा चौक एरिया, 5 सितंबर को कैंट थाना क्षेत्र और 8 सितंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातें हुई थी। वारदातों में बदमाश चलती बाइक पर से पैदल जा रही महिलाओं के गले से सोने की चेन खींचकर भागे थे। लगातार वारदातें सामने आते ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई। टीमों ने वारदातस्थल के आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कुछ कैमरों में बदमाश नजर आए। लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे थे। कुछ फुटेज में आरोपियों का सुराग लगा।
पुलिस विवेचना में शासकीय स्कूल कुडारी के सामने दो व्यक्ति गोलू उर्फ गनपत लोधी तथा वीरू लोधी पिता बलराम लोधी प्लसर मोटर साइकिल में अवैध 59 लीटर शराब लिये मिले उनके कब्जे से मिली प्लसर मो.सा. क्र एमपी 09 एनपी 4672 तथा उक्त बदमाशों का हुलिया भी चैन लूटने वालें आरोपियों से मेलखाने पर पूछताछ की।
तीन थाना क्षेत्रों में चैन लूटना स्वीकारा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा तथा नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी केंट ,गोपालगंज तथा सिविल लाईन को भी अपनी - अपनी टीमों के साथ लूट के घटना के पर्दाफाश में लगाया । जो लगातार तीनों थानों की टीमों द्वारा पूछताछ करने पर थाना गोपालगंज क्षेत्र के जैन मंदिर के पास से श्रीमति चम्पाबाई पति स्व. अशोक जैन उम्र 66 साल नि. जैन मंदिर के पास गोपालगंज की सोने की चैन गले से छीन लेना तथा थाना सिविल लाईन क्षेत्र के सिंधी कालोनी के पास श्रीमति लक्ष्मी आहूजा पति गौरव आहूजा उम्र 30 साल नि. सिविल लाईन सागर तथा थाना केंट क्षेत्र के 3 मुहाल सदर में रात्री करीबन 10.30 बजे फरियादी अवनीत पिता गुरशरन सिंह भाटिया उम्र 21 साल नि. 3/60 मुहाल सदर केंट की चैन गले से छीन लेना स्वीकार किया ।
पुलिस द्वारा एक चैन आरोपी गोलू उर्फ गनपत पिता घूमन लोधी उम्र 24 साल नि. पगारा केंट के कब्जे से तथा शेष दो लूटी गई चैने आरोपियों के द्वारा नितिन सोनी (कर्रापुर वाले) पिता महेश सोनी उम्र 32 साल नि. गांधी चौक थाना मोतीनगर के पास बेचना बताये जाने पर दो सोने की चैन उक्त खरीददार से जप्त की गई तथा उसे भी लूटी गई सम्पति को खरीदने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। पुलिस चैन और घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है।
इनका कार्य सराहनीय
उक्त कार्यवाही में थाना केन्ट प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, निरीक्षक अजय सारवान, निरीक्षक अर्चना जाट, उपनिरीक्षक लखन राज, प्रधान आरक्षक 799 दिनेश, आरक्षक 1040 अनुराग, आर. 244 मणीशंकर, आर.1066 लखन, आर. 255 रोहित, आरक्षक साईबर सेल अमित शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उक्त प्रकरण में पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा 10,000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें