Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: स्वर्णकार समाज के लोगो का हुआ सम्मान

Sagar: स्वर्णकार समाज के लोगो का हुआ सम्मान


सागर।  स्वर्णकार समाज के अभी वर्गों की सहमति से मध्यप्रदेष स्तर पर गठित स्वर्णकला बोर्ड के पॉच सदस्यों की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है । उनमें श्री कमलेश कुमार सोनी के  सदस्य नियुक्त होने पर तथा श्री संतोष कुमार सोनी “मारुति“, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय स्वर्णकार समाज, श्री संतोष कुमार जड़िया अध्यक्ष श्री बुन्देल खण्डीय क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, श्री राजू सोनी “बम“ अध्यक्ष  पुरानिया स्वर्णकार समाज, श्री हीरेष कुमार सोनी, अध्यक्ष क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सागर का सम्मान समारोह श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज सागर के समाज प्रमुख चौधरी श्री महेन्द्र कुमार सोनी 
 श्री दुर्गाप्रसाद सोनी बखरीवालों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्री भैयालाल सोनी तामोट वालों ने अतिथियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर ससम्मान स्वागत किया।

इस अवसर पर  संतोष कुमार सोनी मारुति ने ग्राम स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक सभी वर्गां के स्वर्णकार समाज के संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया। श्री कमलेष कुमार सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड के कार्य एवं योजनाओं से उपस्थित समाज के व्यक्तियों को अवगत कराया।

सम्मान समारोह में श्री बाबूलाल सोनी पनारी, श्री अमृत लाल सोनी, संध्या ज्वेलर्स, श्री महेष कुमार सोनी पीपले श्री महेष कुमार सोनी श्री हनुमन्त ज्वेलर्स, श्री सोनू सोनी मयंक ज्वेलर्स, श्री विनोद पहलवान, श्री गणेष प्रसाद पलोटन, श्री हरीराम गढ़ोला श्री पुरषोत्तम सोनी, श्री शंकर लाल स्टेनो, श्री शैलेन्द्र सोनी जैसीनगर वाले, श्री बद्री प्रसाद विदिषा, श्री हरीषंकर बखरी श्री कृष्ण बल्लभ पनारी, श्री गिरजेष सोनी पनारी, श्री मनीष टीकमगढ़, श्री अभिषेक सोनी एवं समाज के सभी वरिष्टजन, प्रेमीजन की उपस्थिति में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय सोनी “ताल“ द्वारा  किया गया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive