Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar; जुआ फड़ पर दबिश :11 जुआरियों से एक लाख 70 हजार जब्त

Sagar; जुआ फड़ पर दबिश :11 जुआरियों से एक लाख 70 हजार जब्त

तीनबत्ती न्यूज :30 सितम्बर,2023
सागर : कोतवाली थाना पुलिस ने  शहर के एक बगीचे में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकद, मोबाइल कीमती 1.70 लाख रुपए बरामद किए गए। मामले में जुआरियों को पुलिस थाने लेकर आई। जहां सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। 

बगीचे में पकड़ा जुआ

पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एमएस गार्डन के पास स्थित बगीचे में जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस आते देख जुआरी भागे। लेकिन पुलिस इनको पकड़ लिया। 



ये पलड़े गय जुआरी

कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि कार्रवाई में जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को पकड़ा है। 

01. दिनेश जैन पिता राजेन्द्र जैन उम्र 46 साल निवासी बरा चौराहा थाना बण्डा जिला सागर
02. अजय गौतम पिता इन्दु प्रसाद गौतम उम्र 36 साल निवासी बरायठा तिराहा थाना बण्डा जिला सागर,
03. मोहन पिता पूरन सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी कचहरी के पास बण्डा जिला सागर
04. विकास सोनी पिता मुरारी लाल सोनी उम्र 33 साल निवासी बालाजी मंदिर थाना मोतीनगर जिला सागर,
05. मुस्ताख खान पिता गुलफाम खान उम्र 34 साल निवासी 11 मुहाल सदर जिला सागर,
 06. दिनेश कुमार छक्कानी पिता बसरमल छक्कानी उम्र 43 साल निवासी बी. एम. सी के सामने थाना गोपालगंज सागर, 
07. मनोज जैन पिता प्रेमचन्द जैन उम्र 48 साल निवासी सुभाष नगर यादव होटल के पास थाना मोतीनगर जिला सागर
 08. मोहम्मद सोहेल पिता अब्दुल रसीद उम्र 45 साल निवासी दयानंद वार्ड आलम मिठ्या के पास थाना कोतवाली सागर 
09. योगेन्द्र पिता राजू अहिरवार उम्र 34 साल निवासी विश्व भारती स्कूल के पास सुभाष नगर जिला सागर 
10. नदीम पिता अब्दुल रशीद उम्र 38 साल निवासी 08 मुहाल सदर जिला सागर, 11. कपिल जाटव पिता होतीलाल जाटव उम्र 27 साल निवासी 15 मुहाल सदर थाना केन्ट जिला साग

सराहनीय भूमिका:-  जुआ फड़ पकड़ने में निरी. नवीन कुमार जैन थाना प्रभारी थाना कोतवाली,, उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, प्र. आर. , सिकंदर, प्र. आर. दिनेश, प्र.आर अमित, एवं आर. अखिलेश, आर.  नीलेश, आर. अजय शंकर, आर. अभिषेक, सैनिक  राजेन्द्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक
______________________________



 
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com