RAIL NEWS : रेलवे अधोसरंचना के कार्य के चलते अनेक ट्रेन रद्द, कुछ के रूट बदले
▪️भोपाल-बिलासपुर और विन्धांचल एक्सप्रेस ट्रेन और मुड़वारा-बीना निरस्त
तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर,2023
मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों से जुड़ी काम खबर है। रेल यात्रियों के लिए अगले कुछ दिन परेशानी भरे है। खासतौर से बीना कटनी सेक्शन के यात्रियों को। रेल अधोसरंचना के तहत चल रहे कार्यों के कारण अनेक ट्रेन रद्द कर दी गई है। कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए है। पश्चिम मध्य रेल पर चल रहे अधोसंरचना के कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली कुछ यात्री ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया है।
जबलपुर मंडल में प्री-नॉन / नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते 3 ट्रेनें कैंसिल की गई है, जबकि 9 के रूट बदले गए हैं। ऐसे में यात्री जानकारी लेकर ही ट्रेनों में यात्रा करें। ताकि, उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन 'बी' केबिन पर एवं न्यू कटनी जंक्शन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एवं यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किए जाने के लिए प्री नॉन / नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते ट्रेनों के रूट बदले गए और कुछ को कैंसिल किया गया।
ये ट्रेनें कैंसिल रहेगी
▪️गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जिसके चलते गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 से 5 अक्टूबर तक रैक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
▪️गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जिसके चलते गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रैक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
▪️गाड़ी संख्या 22165 भोपाल- सिंगरौली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जिसके चलते गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 3 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को रैक के अभाव में अपने स्थान से रद्द रहेंगी।
▪️ट्रेन नंबर 11272-11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 16 से 23 सितंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 16 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18 से 20 सितंबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 06603 व 06604 बीना - कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 16 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट बदले
▪️ गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया-दुर्ग होकर गंतव्य को जाएगी।
▪️ गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वारोड- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन - प्रयागराज छिवकी - कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मडवारा - प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन - गढ़वारोड होकर गंतव्य को जाएगी।
▪️गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वारोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन - प्रयागराज छिवकी - कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
▪️ गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी- अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वारोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी - कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18010 अजमेर - संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल - जंक्शन - गढ़वारोड होकर गंतव्य को जाएगी।
▪️गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा सिंगरौली - चोपन-गढ़वारोड होकर गंतव्य को जाएगी।
▪️ गाड़ी संख्या 22910 पुरी - वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-रायपुर -गोंदिया-नागपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें