MP : लोकायुक्त पुलिस ने वोटर आईडी बनाने के एवज रिश्वत लेते बीएलओ को किया गिरफ्तार

MP  : लोकायुक्त पुलिस ने वोटर आईडी बनाने के एवज रिश्वत लेते बीएलओ को किया गिरफ्तार


तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर,2023
जबलपुर.:  लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने अधारताल स्थित शासकीय   प्राथमिक शाला में वोटर आईडी बनाने के एवज में 2500 रुपए की रिश्वत ले रहे बीएलओ विशालीराम कोल को रंगे हाथो गिरफ्तार किया। बीएलओ के पकडऩे जाने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी.


लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि अधारताल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में वोटर आईडी (मतदाता परिचय पत्र) बनाने के लिए अहफाज पिता वकील खान उम्र 33 वर्ष निवासी लालबहादुर शास्त्री वार्ड ने आवेदन दिया. जिसपर बीएलओ विशाली राम कोल ने 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. अहफाज ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त आफिस पहुंचकर की,।


इसके बाद आज अहफाज ने स्कूल पहुंचकर बीएलओ विशालीराम कोल को 2500 रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम में शामिल डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, मंजू किरण सहित 4 अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें