MP : फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षक बने चार शिक्षको के खिलाफ FIR दर्ज
तीनबत्ती न्यूज : 27 सितम्बर ,2023
गुना : फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र से शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर नियुक्त होकर गुना जिले में पदस्थ चार शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिनमें 03 एफआईआर आरोन थाने में एवं 01 एफआईआर मधुसूदनगढ थाने में दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड आरोन शिक्षा अधिकारी श्री विनोद रघुवंशी की रिपोर्ट पर से कूटरचित तरीके से फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र तैयार कर धोखाधडी पूर्वक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी पाने वाले फर्जी 03 शिक्षकों 1- दीपक पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी ग्राम गुर्जना, थाना जौरा जिला मुरैना, 2- हर्षद पुत्र योगेश तिवारी निवासी चौरसिया कॉलोनी, लश्कर ग्वालियर एवं 3 - विवेक सिंह पुत्र बदन सिंह धाकड निवासी ग्राम असलपुर झोंड थाना कैलारस, जिला मुरैना के विरुद्ध आरोन थाने में क्रमशः अपराध क्रमांक 643/23, 644/23 एवं 645/23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अलग-अलग तीन अपराध दर्ज किए गए हैं।
इसी प्रकार विकासखंड राघौगढ शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार तिवारी की रिपोर्ट पर से शासकीय हाई स्कूल ग्राम भगवतीपुर में पदस्थ रहे फर्जी शिक्षक वेदेहीचरण पुत्र हेमंत कुमार शर्मा निवासी ग्राम तिलोजरी, थाना कैलारस, जिला मुरैना के विरुद्ध मधुसूदनगढ थाने में अपराध क्रमांक 228 / 23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं।
________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें