MP : महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : आगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति के एवज में मांगे थे डेढ़ लाख
तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर,2023
जबलपुर: लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने सिहोरा के महिला एवम बाल विकास अधिकारी इंद्र कुमार साहू को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने आगनवाड़ी सहायिका की चयन और नियुक्ति कराने के एवज में डेढ़ लाख रुपए मांगे थे। पहली किश्त लेते हुए आज लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर नियुक्तियां की जानी है। इसके हित सभी योग्यताएं होने के बावजूद शिकायतकर्ता महिला को नियुक्ति नहीं दी जा रही थी। लोकायुक्त एसपी जबलपुर को शिकायत करते हुए महिला उम्मीदवार ने बताया कि उससे डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आवेदिका अरनबाई कोल पति स्वर्गीय मुकेश कोल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गुरजी तहसील मझौली (जिला जबलपुर) ने लिखित शिकायत दी थी कि उसने ग्राम गुरजी के आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए सीडीपीओ कार्यालय मझौली में आवेदन दिया था। उक्त आवेदन की स्वीकृति और चयन के एवज में प्रभारी सीडीपीओ अधिकारी इंद्र कुमार साहू द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।
शिकायत सत्यापन उपरांत आज 12 सितंबर को आरोपी इंद्र कुमार साहू परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सिहोरा जिला जबलपुर को कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सिहोरा जिला जबलपुर में ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपी अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी की गई और फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इस कार्यवाई में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रेखा प्रजापति एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर शामिल रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें