Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में सभी सीटो पर चुनाव लडेगी : विधायक जगतार सिंह, प्रदेश सह प्रभारी

आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में सभी सीटो पर चुनाव लडेगी  : विधायक जगतार सिंह, प्रदेश सह प्रभारी

तीनबत्ती न्यूज : 7 सितम्बर ,2023
सागर . पंजाब राज्य के दयालपुर विधायक एवं आम आदमी पार्टी के मप्र के सह प्रभारी जगतार सिंह ने कहा कि देश हित में गठबंधन समय की जरूरत है.
 श्री सिंह आज सागर प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि मप्र में दो दशक से भाजपा की सरकार है. मगर मूलभूत सुविधाओं से आम आदमी आज भी वंचित है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बेरोजगारों की लंबी कतार है. शिक्षा के सरकारी स्तर पर संस्थान का अभाव है.बिजली और स्वास्थ्य की सेवाएं कमजोर हैं. कर्जा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. उन्होने बताया कि प्रदेश की 230 सीटों पर आप के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगें.प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द घोषित हो जायेगी. दिल्ली और पंजाब की तरह मप्र में भी आम जन को गारंटी देगें. वादा नहीं करेगें. रेवड़ी कल्चर पर उन्होने कहा कि लोगों का पैसा लोगों को ही दे रहे हैं. विस क्षेत्रों में पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. मतदान केंद्र स्तर पर आप की टीम तैयार हो चुकी है. सभी जगह सर्वे किए जा रहे है। पार्टी ने अच्छे लोगो से आप से जुड़ने की अपील की है। इस मौके पर धर्णेद्र जैन, रामदास राज सहित पार्टी ने अन्य नेता मोजूद रहे। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive