Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड गठित : दुर्गेश सोनी अध्यक्ष और सागर से कमलेश सोनी सहित चार सदस्य नियुक्त▪️सदस्य कमलेश सोनी का हुआ स्वागत

मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड गठित : दुर्गेश सोनी अध्यक्ष और सागर से कमलेश सोनी सहित चार सदस्य नियुक्त
▪️सदस्य कमलेश सोनी का हुआ स्वागत

तीनबत्ती न्यूज : 9 सितम्बर,2023
सागर। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय, भोपाल ने मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड का गठन कर दिया है। इसमें श्री दुर्गेश सोनी, रेहटी सीहोर को अध्यक्ष तथा चार सदस्य श्री कमल कुमार सोनी पिता श्री रामकृपाल सोनी, निवासी-तरहटी, चित्रगुप्त मंदिर के पीछे, जिला-रीवा, श्री भोलेशंकर सोनी पिता स्व. श्री गयाप्रसाद सोनी,निवासी-454/2, त्रिमूर्ति नगर, दमोह नाका, जिला-जबलपुर, श्री कमलेश सोनी पिता श्री द्वारका प्रसाद सोनी, निवासी लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, चकराघाट, जिला-सागर, श्री अजय कुमार सोनी पिता श्री रामलालजी सोनी,  निवासी गली नंबर-3, जमींदार कॉलोनी, रामटेकरी, जिला-मंदसौर को नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर सभी लोगो ने बधाई दी है। 

सदस्य कमलेश सोनी को दी बधाई और किया स्वागत

स्वर्णकार कला बोर्ड के सदस्य बनाए जाने कमलेश सोनी को सांसद राज बहादुर सिंह और महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने शुभकामनाए दी और सरकार की मंशा के अनुरूप स्वर्णकला से जुड़े वर्ग के हितों के लिए कार्य करने का सुझाव दिया। सदस्य कमलेश सोनी को बधाई देने वालो में वृदावन सोनी,पूर्व पार्षद विनोद सोनी, भारत सोनी, राजीव सोनी ,सोनू सराफ अभिषेक प्रेम अलंकार  ,मनोज मुखिया रामस्वरूप सोनी बाजार वाले,,सुबोध आर्य,,सूरज सोनी,भैयालाल जी सुनील पेरियो  सचिन , पिम्मीमामा,मनोज मुंशी,महेश सोनी पीपर वाले,
आनंद पहलवान छोटू ,नरेंद्र जबलपुर 
विजय जाडिया,, श्याम बरेला अभिषेक पलोटन  गौरव सोनी, संजू मुखिया
पप्पू सोनी,मऊ वाले,,राजा सोनी आदित्य पाठक ,कान्हा सोनी योगेश सोनी अन्नू दूध इशांत सोनी  ,राजेश पीपलमनीष हनुमंत छाया ,शिशिर सराफदिल्लू कटरा ,नवीन भट्ट,द्वारका भट्ट  सहित समाज और सराफा से जुड़े लोगो ने बधाई दी है। ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive