कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दरी बीजेपी में शामिल
▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष ली सदस्यता
तीनबत्ती न्यूज : 30 सितम्बर,2023
सागर : दरी, (बरोदिया कलां)। खुरई विधानसभा क्षेत्र के दरी ग्राम के कांग्रेस नेता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बुंदेला दरी ने आज परिवार व 400 ग्रामीणों सहित नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष समारोहपूर्वक भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस मौके पर राजेंद्र सिंह ने प्रांगण में विराजे राज मंदिर के ईष्टदेव और शक्तिमाता की सौगंध लेते हुए कहा कि वे मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास परक राजनीति से प्रेरणा लेकर भाजपा में आए हैं और अब कभी यहां से वहां नहीं होंगे। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री राजेन्द्र सिंह बुंदेला के पिता श्री राजा जू दरी के जनसंघ और भाजपा के प्रति निष्ठा, प्रेम और सेवाओं को स्मरण करते हुए कहा कि आज राजेंद्र सिंह जी ने अपने पिता के विचारों और पदचिन्हों पर लौटने का फैसला किया है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के काफिले ने जैसे ही दरी वार्ड में प्रवेश किया तब कलश और फूल लिए सैकड़ों बहिनों ने उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। श्री बुंदेला के परिवार सहित भाजपा में प्रवेश के कार्यक्रम में भोपाल व अन्य क्षेत्रों से उनके रिश्तेदार और संबंधी भी शामिल हुए। सबसे पहले मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री राजेन्द्र सिंह दरी को भाजपा का दुपट्टा पहना कर भाजपा में शामिल किया। इसके बाद उनके पुत्र संजय सिंह बुंदेला संजू राजा, सुजीत सिंह बुंदेला, ऋषि बुंदेला, नन्हेंराजा बुंदेला ने मंत्री श्री सिंह से भाजपा की सदस्यता ली। तब दरी, चुरारी, नीमखेड़ा ग्रामों के लगभग 400 लोगों ने सदस्यता ली। इनमें बुंदेला, यादव, लोधी, अहिरवार ,आदिवासी समाज, धानक समाज सहित सभी समाजों से सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक सदस्यता ली।
सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात अपने स्वागत भाषण में कांग्रेस के दिग्विजयसिंह शासन काल की बदहाली को याद किया और कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने खुरई क्षेत्र का सर्वाधिक विकास किया है, उन्होंने बहुत काम कराए हैं। उन्होंने कहा कि दरी गांव में हमारी बाखर को छोड़ कर सभी के पीएम आवास बन गए हैं और गरीबों को पूरी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दरी परिवार का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि विकास की भावना से भाजपा में आए बुंदेला परिवार के इस विश्वास में कभी कमी नहीं आएगी। श्री सिंह ने बताया कि दरी में 455 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, दरी की 253 लाडली बहिनों को 3.16 लाख रु प्रतिमाह खातों में आ रहे हैं, 226 भूस्वामित्व अधिकार के पट्टे दिए गए हैं और 257 पीएम आवास दरी वार्ड में बनाए गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि जातिवाद काम नहीं आता विकास ही जीवन में काम आता है।
वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह दरी के मांगपत्र पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दरी गांव में गौशाला स्वीकृत की, राजसमंद दरी में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख स्वीकृत किए धामोनी रोड पर नल लगाने के आदेश दिए और दरी ग्राम की विद्युत सप्लाई सेसई से हटा कर रजवांस फीडर से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने दिनेश प्रजापति के परिवार में आकास्मिक मृत्यु होने पर संबल योजना अंतर्गत 4 लाख को चैक प्रदान किया।
सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से राजेन्द्र सिंह बुंदेला, वीरेन्द सिंह बुंदेला, कुलदीप सिंह, कैलाश यादव, राजेन्द्र सिंह अदावन, ऊदल सिंह यादव, भारत यादव, राकेश यादव, भगवत यादव, राजेन्द्र सिंह खटोरा, लक्ष्मन यादव, ऋषिप्रताप सिंह, अमरसींग यादव, मोहित राय, छोटेलाल यादव, सुजीत सिंह बुंदेला, तखत यादव, संजू राजा बुंदेला, शेरसींग यादव, ऋषिराज बुंदेला, वृन्दावन यादव, अनीस खान, रतिराम यादव, विकास सेन, पहलवान यादव, दयाराम चौरसिया, प्रेमनारायण यादव, रविन्द्र ठाकुर, जगत सींग यादव, भरत तिवारी, बलराम यादव, रामभरत चाचोंदिया, रामसींग टोड़ी वाले, रानू सिंघई, रामस्वरूप यादव, गजेन्द्र सिंह, कल्यान यादव, बंगेला, सुजान यादव, नारायण यादव, दिनेश यादव, सुरेश यादव, देवी सींग यादव, महेन्द्र यादव, बैजनाथ यादव, रामदयाल साहू, उत्तम साहू, ब्रजलाल साहू, डालचंद साहू, पप्पू साहू, हरीकिशन साहू, हरगोविन्द्र चढ़ार, हरीराम साहू, मनखुशी पटैल, चिन्खे चढ़ार, दामोदर आदिवासी, कोमल साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय, छोटे राजा डबडेरा सहित अनेक भाजपा नेता भी उपस्थित थे।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें