Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लाड़ली लक्ष्मी के सारस्वत कदम : चार्वी सेलट


लाड़ली लक्ष्मी के सारस्वत कदम : चार्वी सेलट

तीनबत्ती न्यूज : 9 सितम्बर,2023
दमोह । फिजिक्स विषय के छात्रों में अत्यंत लोकप्रिय रहे ख्यातिलब्ध आचार्य डॉ. नवीन-देवकृष्ण जी धगट (दमोह) की नातिन कुमारी    चार्वी सेलट ने G-20 समिट  में भाग लेने भारत आए यूनाइटेड  किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से  हुई लगभग 10 मिनिट की विषय केंद्रित परिचर्चा में हिस्सा लिया ।

  एन सी आर-दिल्ली निवासी सौ.दीप्ति-मनीष सेलट की, लाड़ली बिटिया कुमारी चार्वी  एलकॉन इंटरनेशनल स्कूल, मयूर विहार, नई दिल्ली में कक्षा 09 वीं की छात्रा हैं । होनहार  चार्वी के पिता श्री मनीष सेलट ,एच डी एफ सी बैंक, नोएडा में कार्यरत हैं और मां सौ.दीप्ति सेलट सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं ।

चर्चा के लिए नामित-चयनित चार्वी की टीम की प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से हुई परिचर्चा  ब्रिटेन में सूचना प्रोद्योगिकी (IT) और पैनिक बटन जैसी एप्लीकेशन पर केंद्रित रही ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive