देवगुरु बृहस्पति की उल्टी चाल जाने किस र्राशि को होगा लाभ और किसको हानि ▪️पंडित अनिल पांडेय

देवगुरु बृहस्पति की उल्टी चाल  जाने किस र्राशि को  होगा लाभ और किसको  हानि 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 03 सितम्बर,2023

जय श्री राम
देवगुरु बृहस्पति आमतौर पर सभी जातकों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं ।  परंतु जब वह उल्टी चाल चलते हैं तब किसी के समझ में नहीं आता है कि वह क्या करने वाले हैं । उनकी चालें इतनी गूढ़ होती हैं की अच्छे अच्छों के समझ में नहीं आती है । आज हम सभी इसी पर चर्चा करते हैं । जबलपुर के भुवन विजय पंचांग के अनुसार 15 सितंबर को 13:08 से गुरु ग्रह  मेष राशि में बक्री हो रहे हैं । पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 7 सितंबर को 18:45 से गुरु ग्रह वक्री हो रहे हैं । 


लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार गुरु ग्रह 4 सितंबर को  4:06 रात अंत से  बक्री हो रहे हैं । इस प्रकार आप विभिन्न पंचांग के अनुसार गुरु ग्रह के वक्री होने में समय की विभिन्नता को पाएंगे । आइये अब हम उनके बक्री होने के असर के बारे में बात करते हैं ।
वर्तमान में गुरु ग्रह मेष राशि में राहु के साथ विराजमान है ।  इन पर शनि की वक्र दृष्टि है ।   गुरु स्वयं भी सूर्य और बुद्ध पर पंचम दृष्टि डाल रहे हैं । इस प्रकार उनकी वक्र दृष्टि का असर राहु, सूर्य बुध और शनि से प्रभावित जातकों पर ज्यादा होगा । 


मेष राशि
गुरु ग्रह के बक्री होने के कारण मेष राशि के जातकों , उनकी संतान , उनके जीवन साथी  और उनके भाग्य पर इसका विपरीत असर पड़ेगा । इस प्रकार मेष राशि के लिए गुरु का बक्री होना नुकसानदायक रहेगा । मेष राशि के जातकों को प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना चाहिए ।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों के खर्चों में कमी आएगी । कामकाज बढ़ेगा जिससे सुख में कमी होगी पेट में पीड़ा हो सकती है ।  छोटी-मोटी दुर्घटना भी हो सकती है । वृष राशि के जातकों को राम रक्षा स्त्रोत का जाप करना चाहिए ।

मिथुन राशि
धन प्राप्त होने में कमी आएगी । भाई बहनों के साथ तनाव बढ़ेगा ।  संतान से सहयोग प्राप्त होगा । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । संतान के लिए लाभप्रद है । इनको चाहिए कि घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।


कर्क राशि
कार्यालय में आपको परेशानी होगी ।  पिताजी को कष्ट होगा ।  माता जी के परेशानी  में कमी आएगी  ।  धन प्राप्त में बाधा होगी  ।  पेट में कष्ट हो सकता है  ।  

सिंह राशि
भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  संतान को परेशानी हो सकती है ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है  ।  कोई भी कार्य परिश्रम करने पर ही वह संपन्न होगा । 


कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के सुख में कमी आएगी धन आने का योग बन सकता है कचहरी के कार्यों में असफलता प्राप्त  हो सकती है  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है ।


तुला राशि
आपको स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है ।  धन लाभ में कुछ बाधा आ सकती है ।

वृश्चिक राशि
आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  कचहरी  के कार्यों में लाभ प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।
धनु राशि
संतान को कष्ट होगा  ।  कार्य परिश्रम करने पर ही सिद्ध होंगे ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है ।

मकर राशि
माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है।  आपके सुख में कमी हो सकती है ।  खर्चे में कमी होगी  ।  स्थानांतरण रुक सकता है ।

कुंभ राशि
भाई बहनों के साथ परेशानी आ सकती है  ।  भाग्य थोड़ा साथ देगा  ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।  

मीन राशि
धन प्राप्त होने में बाधा होगी  ।  कार्यालय में आपको परेशानी होगी । पेट का कष्ट बढ़ सकता है ।

गुरु की कृपा प्राप्त करने का उपाय:-

1- गुरुवार का व्रत करें ।
2-कम से कम एक पीला वस्त्र पहने ।
3-पुखराज या सुनीला धारण करें ।
4-विष्णु सहस्त्रनाम या राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें ।
5-घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
मोबाइल नंबर -8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive