पीएम मोदी करेंगे बीना रिफाइनरी परिसर में पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का भूमिपूजन
▪️होटल / गेस्ट हाउस अधिग्रहीत: अधिकारी /कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक
▪️कार्यक्रम के " मिनिस्टर इन वेटिंग " नामित
सागर। आगामी 14 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात के रूप में सागर जिले के बीना में 50 करोड़ लागत के विशाल पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। बीपीसीएल की रिफायनरी वर्ष 2011 से मध्यप्रदेश के बीना में कार्यरत है। अब इसका विस्तारीकरण कर पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा। बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड) इस प्रोजेक्ट पर लगभग 50 हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी। इस राशि से भारत पेट्रोलियम द्वारा मध्यप्रदेश स्थित बीना रिफाइनरी परिसर में प्रतिवर्ष 2200 किलो टन उत्पादन क्षमता का एक विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश सरकार का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। परियोजना के तहत क्षेत्र को इंडस्ट्रियल कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा।
बढ़ेगी क्षमता रिफायनरी की
परियोजना की आवश्यकताओं को देखते हुए बीना रिफाइनरी की 7.8 एमएमटीपीए क्षमता का विस्तार कर 11 एमएमटीपीए किया जा रहा है। साथ ही यहाँ उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रेकर कॉम्पलेक्स और डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र की भी स्थापना की जा रही है। लगभग 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना को अगले 5 वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। निर्माण के दौरान लगभग 15000 को प्रत्यक्ष तथा दो लाख लोगों को
अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
परियोजना की आवश्यकताओं को देखते हुए बीना रिफाइनरी की 7.8 एमएमटीपीए क्षमता का विस्तार कर 11 एमएमटीपीए किया जा रहा है। साथ ही यहाँ उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रेकर कॉम्पलेक्स और डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र की भी स्थापना की जा रही है। लगभग 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना को अगले 5 वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। निर्माण के दौरान लगभग 15000 को प्रत्यक्ष तथा दो लाख लोगों को
अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
ये होगा कांप्लेक्स में
इस संयंत्र में विभन्न प्रकार के पॉलिमर का उत्पादन होगा, जिनमें LLDPE HDPE और पॉलीप्रॉपलीन के साथ ऐरोमेटिक्स शामिल हैं। आज शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो, जहाँ इन पेट्रोकेमिकल द्वारा निर्मित उत्पादनों का उपयोग न होता हो जैसे पाइप्स, फर्नीचर, कंटेनर ऑटोमोटिव पार्ट्स, मेडिकल उपकरण, पैकिंग मटेरियल, विभिन्न प्रकार के फिल्म, कृषि एवं निर्माण कार्य उपयोगी उपकरण इत्यादि। परियोजना के पूर्ण होने के बाद मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्राप्त होगी। पेट्रोकेमिकल से संबंधित विभिन्न प्रकार के उद्योग जैसे- फिल्म्स, फाइबर, इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो मोल्डिंग, पाइप्स, बहुपयोगी कृषि व निर्माण कार्य उपकरण आदि के क्षेत्र निवेश को आकर्षित करेगा। इस संयंत्र के आरंभ होने से देश में होने वाले आयात में प्रतिवर्ष लगभग 20 हजार करोड़ रू. के समतुल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी और देश आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होगा। इससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। स्थानीय लोगों का स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने का भी अवसर मिलेगा।
▪️कार्यक्रम के " मिनिस्टर इन वेटिंग " नामित
राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री के 14 सितम्बर, 2023 को भोपाल एवं बीना प्रवास के अवसर पर उनकी अगवानी एवं विदाई हेतु मंत्रीगण को "मिनिस्टर इन वेटिंग" नामित किया है। जारी आदेश के मुताबिक भोपाल विमानतल पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री गृह, जेल एवं संसदीय कार्य विभाग, बीना हेलीपैड (आगमन के समय) भूपेन्द्र सिंह मंत्री, नगरीय विकास विभाग, कार्यक्रम स्थल, बीना गोपाल भार्गव मंत्री, लोक निर्माण विभाग
बीना हेलीपैड (प्रस्थान के समय) गोविन्द सिंह राजपूत मंत्री राजस्व एवं परिवहन विभाग को नामित किया गया है।
होटल, गेस्ट हाउस प्रशासन ने 12 से 14 सितंबर के लिए अधिग्रहित किये
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सागर के बीना में 14 सिंतबर के कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, हॉस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन के सभी कक्ष, सराय अधिनियम के प्रावधान के तहत 12 से 14 सितंबर तक अधिग्रहित करने के आदेश दिए है। अधिग्रहित अवधि में विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर होटल, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, हॉस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन आरक्षित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीना श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मो. 8839880800 की अनुमति लेना अनिवार्य होगी।
प्रधानमंत्री के बीना कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सागर के बीना में 14 सिंतबर के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम समाप्ति तक जिले का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा। उन्हें अपना मोबाइल भी चालू रखना होगा। अतिआवश्यक होने पर नियमानुसार अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। यह आदेश तत्काल से प्रभावशील कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें