Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीदेव गोर्वधन मंदिर का पहुंच सड़क मार्ग बनेगा और हाईमास्क लाईट लगेगी : महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी▪️यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन

श्रीदेव गोर्वधन मंदिर का पहुंच सड़क मार्ग बनेगा और हाईमास्क लाईट लगेगी : महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी

▪️यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन


सागर। सिद्ध क्षेत्र भगवान श्रीदेव गोर्वधन मंदिर रिमझिरिया के पहुंच मार्ग की सड़क का निर्माण एवं हाईमास्क लाईट लगवाने की मांग को लेकर यादव महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज नगर निगम कार्यालय में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी से मुलाकात की और महापौर श्री मति संगीता तिवारी के नाम ज्ञापन दिया। इस पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने उनकी मांगे मानते हुए कहा कि श्री देव गोवर्धन मंदिर हम सभी की आस्था का केंद्र है। वहा सड़क निर्माण और बिजली की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर परिसर क्षेत्र को अधिक बेहतर बनाया जाएगा। 

यादव महासभा ने बताया किश्रीदेव गोर्वधन मंदिर यादव समाज के साथ-साथ सभी सनातनियों की आस्था का केन्द्र है यहाँ सैकडो लोग प्रतिदिन दर्शन करने एवं पूजा पाठ करने जाते है मंदिर जाने का पहुँच मार्ग बहुत ही जर्जर हो गया है जिससे श्रद्धालुओ को मंदिर जाने में असुविधा होती है मंदिर परिक्षेत्र पर स्ट्रीट लाईट की उचित व्यवस्था न होने से अंधेरा रहता है। महापौर  से निवेदन है कि श्रीदेव गोर्वधन मंदिर जाने की सड़क का निर्माण एवं हाईमास्क लाईट लगवाए जाए ताकि व्यवस्था बन सके।
 
ज्ञापन देने वाले यादव महासभा के प्रतिनिधि मंडल में शिवशंकर यादव, पार्षद: शिवशंकर यादव अध्यक्ष, प्रमोद यादव, गोपीलाल यादव , अन्जय यादव ,संजीव यादव अतुल यादव ,वासु यादव , पवन यादव मुकेश यादव अभिषेक यादव  मोनू यादव शनि यादव राजेश यादव अनिमेष यादव अनिकेत यादव  दीपक यादव समेत अनेक लोग शामिल रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive