बीएमसी के बॉयज हास्टल की हालत खराब: विधायक ने किया निरीक्षण
तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर ,2023
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर बॉयज हॉस्टल का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि विगत दिवस बीएमसी परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे हॉस्टल के छात्रों ने अपनी शिकायत विधायक जैन के समक्ष रखी थी। उसके परिपालन में विधायक जैन ने बीएमसी के हॉस्टल का डीन एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉमन टॉयलेट, ओपन एरिया में फैली गंदगी पर आपत्ति जताते हुए अविलंब व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
उन्होंने हॉस्टल के कमरों में पहुंचकर वहां का भी निरीक्षण किया और छात्रों से बात की,पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था को तत्काल करने के निर्देश दिए और गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल के मेंटेनेंस का तत्काल स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की आउट सोर्स एजेंसी हाइट्स के काम से हम लोग संतुष्ट नही है और इस पर कार्यवाही कर रहे हैं, उन्होंने वहीं से चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त पंकज जैन से दूरभाष पर चर्चा कर इन स्थितियों से अवगत कराया और अन्य विषयों पर चर्चा की, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने विधायक जैन को बताया की सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए एडवांस एमआरआई मशीन एवं सीटी स्कैन का टेंडर जारी हो रहा है। विधायक जैन ने कहा कि इन मशीनों के आने से बड़ी संख्या में मरीजों को लाभ होगा। इस अवसर पर डा उमेश पटेल,पीडब्ल्यूडी एसडीओ चौरसिया समेत हॉस्टल के सभी छात्रगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें