कश्यप जयंती समारोह पर सम्मान समारोह : आगामी कार्यक्रमो की बनी रूपरेखा

कश्यप जयंती समारोह पर सम्मान समारोह  : आगामी कार्यक्रमो की बनी रूपरेखा

सागर : केशरवानी वैश्य सभा द्वारा काश्यप जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर केसरी सदन के लिए 2 लाख की राशि देने  पर विधायक प्रदीप लारिया, श्री मति निधि जैन, पत्रकारों और प्रमुख लोगो को सम्मानित किया गया। 
केसरी सदन सदर बाजार में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती विनीता केसरवानी, मध्य प्रदेश केसरवानी वैश्य  सभा के संरक्षक श्री राजकमल केसरवानी ,राष्ट्रीय महिला सभा संरक्षक डॉक्टर श्रीमती वंदना गुप्ता विधायक प्रतिनिधि  गणेश केसरवानी केसरवानी वैश्य नगर सभा के संरक्षक श्री हरि ओम केसरवानी , शैलेश केसरवानी प्रकाश चंद्र  अजय केसरवानी संजय केसरवानी  नगर सभा अध्यक्ष प्रहलाद केसरवानी, तरुण सभा अध्यक्ष  विकास केसरवानी,आलोक केशरवानी  एवं समाज के सभी लोगों द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर  पत्रकारों का सम्मान  महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति केसरवानी श्रीमती संध्या केसरवानी श्रीमती नीतू केसरवानी श्रीमती अलका केसरवानी श्रीमती कंचन केसरवानी द्वारा  स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । 
इस मौके पर समाज  के सभी महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया एवं सभी बच्चों और महिलाओं को वैश्य नगर सभा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।

अगले साल बड़े पैमाने पर होगा आयोजन
 केशरवानी वैश्य सभा और  समाज ने निर्णय लिया कि अगले वर्ष से कश्यप जयंती समारोह बहुत ही विशाल रूप में मनाया जाएगा।  जिसमें महर्षि कश्यप जी की झांकी निकाली जाएगी। यह शुभायात्रा कटरा से शुरू होकर  सदर बाजार में समाप्त होगी और उस दिन समाज के सभी लोग अपना व्यापार बंद करके कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । इस अवसर पर पूरे समाज का भंडारा केसरी सदन मे किया जाएगा।  
आयोजको के अनुसार  समाज के सभी दानदाताओं के सहयोग से यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ है। केसरवानी वैश्य नगर सभा ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम में श्री सुदामा केसरवानी श्री देवांश केसरवानी श्री ओमप्रकाश श्री अजय केसरवानी अमित की शेरवानी अतुल की शेरवानी रोशन की शेरवानी एवं समाज के सभी वरिष्ठ और युवा साथी एवं भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive