भारत जोड़ो यात्रा की पहली बर्षगाठ पर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा
सागर 7 सितंबर। जिला शहर कांफ्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व मै भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा का आरम्भ कांग्रेस कार्यालय राजीव गाँधी भवन गौर मूर्ति से आरम्भ हुई जो कटरा मस्जिद होते हुए राधा टाकीजहोते हुए भगवान गंज स्थित अम्बेडकर मूर्ति पर समाप्त हुई जहाँ शामिल लोगो का सम्मेलन किया गया.सेवादल अध्यक्ष द्वय सिंटू कटारे एवं महेश जाटव सहित सेवादल के साथी हाथो मै राष्ट्रीय ध्वज को थामकर छल रहे थे।
सभा को सबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहाँ कि देश के युवाओं की आवाज़ राहुल गाँधी द्वारा की गई ऐतिहासिक पदयात्रा ने ने देश को प्रेम और भाई चारे का सन्देश दिया। इस पदयात्रा से देश मै सद्भावना का माहौल बना है।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने का काम करती है और भाजपा नफरत फैलाकर तोड़ने का काम करती है . राहुल गाँधी ने लोगो को जोड़ा है. वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,मुकुल पुरोहित,सुरेन्द्र सुहाने,आशीष ज्योतिषी ने भारत जोड़ो यात्रा दिवस की महत्ता को बताया।सभा का संचालन सुरेंद्र चौबे ने तथा आभार जितेंद्र रोहण ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर कैलाश सिंघई दाउ,डॉ संदीप सबलोक,अखिलेश मोनी केशरवानी चक्रेश सिंघई,देवेंद्र खटीक, माधवी चौधरी, शैलेन्द्र तोमर,राकेश राय, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जीतेन्द्र चौधरी, एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, पप्पू गुप्ता दीनदयाल तिवारी नीलोफर चमन अंसारी रजिया खान गोपाल प्रजापति, कोमल प्रजापति दामोदर कोरी आनंद तोमर अवधेश तोमर द्वारका चौधरी, सीताराम पचकोड़ी,सुनील भदौरिया दीपक मिश्रा,पिंजवानी,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी, समीर खान,दुर्गा रावत नाथू चौधरी मनीष जैन ऋचा सिंह,राहुल रजक साजिद रायन, रिकू केशरवानी, धर्मेंद्र चौधरी, राहुल रजक,हरिश्चन्द्र सोनवार चंद्रप्रभा दुबे, रंजीता राणा,वीरेन्द राजे रोहित मांडले,भइयन पटेल चंद्रभान अहिरवार, जय रैकवार, आनंद हेला, इमरान मकरानी मनोज सोनी,हामिद अंसारी वीरू चौधरी रानी विश्वकर्मा,दुलीचंद सकवार सहित सेकड़ो लोग इस पदयात्रा मै शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें