Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बेटी दिवस पर बेटी से ही कराया कांग्रेस सेवादल परिवार ने मासिक झंडावंदन

बेटी दिवस पर बेटी से ही कराया कांग्रेस सेवादल परिवार ने मासिक झंडावंदन

तीनबत्ती न्यूज:24 सितम्बर,2023
सागर
: : हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण और ध्वजवंदन कराता आ रहा है इसी श्रृंखला में सिंतबर माह के इस अंतिम रविवार को काकागंज वार्ड में संपन्न हुआ। बेटी दिवस होने पर कांग्रेस सेवादल परिवार ने ध्वजारोहण कु.गार्गी पचौरी(रमा) से कराया।


इस अवसर पर कु.गार्गी ने कहा कि बेटी दिवस पर कांग्रेस सेवादल ने मुझे मौका देकर गौरवान्वित कर दिया, कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसके पास प्रथम महिला प्रधानमंत्री,प्रथम महिला राष्ट्रपति,प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष बनाने का गौरव प्राप्त है।


कु.गार्गी ने सभी को महिला आरक्षण बिल पास होने की शुभकामनाएं भी दी।
कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी श्रीमति निधि जैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी सर्वप्रथम महिला आरक्षण बिल संसद में लायें थे पर वह उस समय पास नहीं हो पाया।अब यह बिल पास हुआ है इसलिये बड़ा उत्साह और उमंग का माहौल है हम सभी के लिये।
कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन,वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,सुरेंद्र चौबे,शरद पुरोहित,योगराज कोरी,रिषभ जैन,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,प्रीतम यादव,आनंद हैला,लल्ला यादव,अंकुर यादव,चंद्रभान अहिरवार, हरिनारायण कोरी,शोयेब कुरैशी,गौरव पचौरी,कपिलजैन,गीता पटेल,उमा चौरसिया,पुष्पा रैकवार, गुलाबरानी, पार्वती,आशारानी,मीरा अहिरवार,उर्मिला अहिरवार,गेंदा अहिरवार,अनीता,रचना अहिरवार,राधिका चौधरी,एंजेल चौधरी, आदित्य चौधरी के अलावा स्थानीय बच्चे और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।


ग्रामीण कांग्रेस सेवादल का बांदरी में हुआ झंडा वंदन 

खुरई विधानसभा क्षेत्र के बादरी नगर पंचायत में ग्रामीण कांग्रेस सेबादल के अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में मासिक झंडा बदन का कार्यक्रम हुआ । झंडा बदन के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस के बादरी ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा आने वाले कुछ समय में विधानसभा चुनाव है जिसमें हमें हर पोलिंग पर जाकर कांग्रेस के वूथो को मजबूत करना है कार्यक्रम के दौरान झंडा बदन के उपरांत राष्ट्रीय गीत सह सम्मान से  किया गया ।


सभी ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी कार्यक्रम में मुख्ताह अमन लोधी सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष बबलू सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह राजू अहिरवार अनिल जाटव अर्पित अहिरवार रोहित जाटव सुनील सिंह ठाकुर राजपाल सिंह सुनील सिंह पप्पू यादव राजू लोधी देवेंद्र वाल्मीकि शुभम जाटव अजय सिंह राजपूत मनीष जाटव विक्की जाटव आदि समस्त सेबादल कांग्रेस ग्रामीण के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


-
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive