श्री राधाष्‍टमी महामहोत्‍सव: निकली विशाल शोभा यात्रा

श्री राधाष्‍टमी महामहोत्‍सव: निकली विशाल शोभा यात्रा

सागर। श्री राधाष्‍टमी महामहोत्‍सव
श्री गौर गोविन्‍द मंदिर रविशंकर वार्ड में 23 सितम्‍बर को बड़े धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें प्रात: प्रभातफेरी अभीषेक श्री राधारानी का प्रेमभक्ति चन्द्रिका का पाठ एवं तत्‍व विवेचना 12 बजे श्री जी का प्राकट्य महाआरती दर्शन बधाई गान  हुआ। संतो द्वारा राधा तत्‍व पर अपने विचार प्रगट किये  पं. श्री रसिक बिहारी भगवताचार्य द्वारा व्‍याख्‍या में बताया कि बिना राधा के कृष्‍ण की प्राप्ति नहीं होती क्‍योंकि राधा ही महाभाव है प्रेम स्‍वरूपा भगवान की अल्‍हादनी सकती है जो श्री कृ्ष्‍ण को भी आनंद प्रदान करती है । कृष्‍ण राज है तो राधारानी रस है । बिना रस के रसराज रसिक नहीं हैं। जिस प्रकार बिना धन के व्‍यक्ति धनी नहीं है राधा नाम से श्री कृष्‍ण वशीभूत हो जाते है। राधा कहने के बाद शेष तत्‍व नहीं रह जाता । 


महोत्‍सव में दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ राधारानी का प्राक्टय दर्शन का आनंद भक्‍तों ने उठाया । तत्‍पश्‍चात दोपहर में नगर संकीर्तन शोभायात्रा शहर के मुख्‍य मार्ग बड़ा बाजार, कटरा बाजार, राहतगढ़ बस स्‍टेंड होते हुए आदर्श गार्डन में राधाराधा गूंज के साथ सम्‍पन्‍न हुई ।


शोभायात्रा में झांकिया और गोपियों द्वारा उड़ीसी नृत्‍य आकर्षण का केंद्र बनी
रही । झांकियों में वकासुर बध, जगन्‍नाथ जी का स्‍वरूप, राधारानी का कमल पर प्राक्टय, श्रृंगार वट पर विशेष इमली तला की लीला जिसमें राधारानी का श्रृंगार इमली के वृक्ष के नीचे महावर लगाने पर एक पकी इमली गिरने से राधारानी का महावर फैल गया तब सेआजतक वृज चौरासी कोस में इमली पकती नहीं है जैसी झांकियों नें भक्‍तों के मन में भक्ति
के साथ- साथ उमंग व उत्‍साह का संचार कर दिया ।


संकीर्तन के साथ शोभायात्रा में उड़ीसी नृत्‍य नें नगर को भक्ति से भावभिवोर
कर दिया । ऐसी परम्‍परा हैं कि रथ यात्रा के समय जगन्‍नाथ जी मंदिर से
रथ पर विराजमान होते है। तो उस समय भक्‍त इसी उड़ीसी नृत्‍य से उनकी अगवानी करते है। 

इसके साथ- साथ अनेक टोलियों ने विभिन्‍न नृत्‍य की प्रस्‍तुतियां दी। भापेल, कर्रापुर,छापरी , केथौरा, रतौना, बदौना, बंडा, सोमला, कनेरा, कंदारी, दमोह जैसे दूर-दूर से आयी हुई मंडलियों एवं राधे-राधे संकीर्तन मंडल सागर ने राधे राधे संकीर्तन से नगर को बृज जैसा
भक्ति रस प्रदान किया । श्री गौर गोविंद मंदिर के इस राधाष्‍टमी पर्व का समापन भंडारा एवं सभी के प्रति धन्‍यवाद के साथ सम्‍पन्‍न हुआ ।
तीनबत्ती पर सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष सिंटू कटारे,राम गोपाल यादव और अन्नू घोषी आदि ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।v
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive