Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी सहित अनेक दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी  सहित अनेक दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

MP Election 2023
तीनबत्ती न्यूज : 02 सितंबर ,2023
भोपाल : बीजेपी के विधायक सहित नौ कद्दावर नेताओं ने बीजेपी को छोड़ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में अपनी आस्था जताई है. इन्हें कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा शनिवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है. इन नौ नेताओं में भोपाल से पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता के भांजे सहित एक वर्तमान विधायक और 7 अन्य नेता शामिल हैं. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इस मौके पर कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता मोजूद रहे। 

मध्यप्रदेश भाजपा के छह नेताओं ने आज भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है. इन नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की है. पूर्व मुख्मयंत्री कमलनाथ ने इन पांचों नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई है. बता दें दो दिन पहले भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कोलारस से भाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भी आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. विधायक रघुवंशी के अलावा पांच अन्य


नेताओं ने भी भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा हे. इन नेताओं में भाजपा के दो बार के पूर्व विधायक और अपेक्स बैंक के चेयरमेन रह चुके भंवर सिंह शेखावत, चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, टीकमगढ़ की जतारा विधानसभा से दो बार की जिला पंचायत सदस्यता अनीता खटीक और उनके पति जिला पंचायत सदस्यता प्रभुदयाल खटीक पूर्व विधायक स्व. देवेंद्र सिंह रघुवंशी की पुत्री अंशु रघुवंशी भी शामिल हैं.वही भाजपा के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के भतीजे आशीष अग्रवाल सहित।इन सभी नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सदस्यता ग्रहण कराई है

ये हुए शामिल

▪️भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार
▪️चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र
▪️वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी
▪️छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी
▪️अरविंद धाकड़ शिवपुरी


▪️सुश्री अंशु रघुवंशी गुना : अंशु पूर्व विधायक स्वर्गीय देवेंद्र रघुवंशी की बेटी है। 
▪️डॉ केशव यादव भिंड
▪️डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे
▪️ महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम

.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive