Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर चोट कर रहा है घमंडिया गठबंधनः जे.पी. नड्डा▪️ जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर चोट कर रहा है घमंडिया गठबंधनः जे.पी. नड्डा
▪️ जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

तीनबत्ती न्यूज :3 सितंबर,2023
सतना। जब हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हैं। चांद और सूरज को जीतने की कोशिश में लगे हैं। जब दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के प्रतिनिधि भारत में जी 20 के लिए एकत्र हो रहे हैं और भारत की जय जयकार सारी दुनिया में हो रही है। ऐसे समय में घमंडिया गठबंधन हमारी संस्कृति पर, हमारे धर्म पर, हमारे संस्कारों पर और भारत की सोच पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है। इससे पूरा भारत आक्रोशित है और पीड़ा में है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा ने चित्रकूट के मझगवां से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्भपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक  नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी  मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष   विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद , केन्द्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया,  फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्री गणेश सिंह, यात्रा सह प्रभारी श्री विनोद गोटिया आदि उपस्थित रहे। 

भाजपा ने बनाया बीमारू राज्य को विकसित प्रदेश

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि जन-आशीर्वाद यात्रा’ का उद्देश्य मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य की जनता के लिए किये गए प्रयास, संकल्प, तपस्या और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा था। हम जनता को बताएँगे कि हमारी सरकार आने से पहले मध्यप्रदेश की क्या स्थिति थी और आज मध्यप्रदेश विकास में कहाँ तक पहुंचा है। 2002 से पहले मध्यप्रदेश शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, उद्योग हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ और बीमारू राज्य था। आज यह विकसित प्रदेश के रूप में जाना जाता है। 2002 में मध्यप्रदेश में जनता की पर प्रति व्यक्ति आय केवल 11,171 रुपये थी, आज यह 1.40 लाख रुपये है। 2002 में केवल 7000 किमी सड़क बनी थी, आज 5 लाख किमी से अधिक सड़क है। 2002 में एमपी में मेडिकल सीटें केवल 620 थी, आज 4000 से अधिक हैं। हमारी सरकार आने से पहले मध्यप्रदेश में केवल 310 कॉलेज थे, आज 536 हैं। पहले केवल 23 इंडस्ट्रियल एरिया थे, आज 112 इंडस्ट्रियल एरिया है। श्री नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, पीएम स्वामित्व योजना, पीएम मातृत्व वंदन योजना, पीएम स्वनिधि योजना और पीएम आवास योजना में देश में पहले स्थान पर है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पीएम आवास योजना की लिस्ट दिल्ली पहुँचने ही नहीं दी थी। इसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने केवल तीन वर्षों में एमपी को पीएम आवास योजना में नंबर एक पर पहुंचा दिया है। 

सनातन को खत्म कर देना चाहता है घमंडिया गठबंधन
श्री नड्डा ने कहा कि दो दिन पहले मुंबई में कुछ परिवारवादी गठबंधन के लोग, इंडी अलायंस घमंडिया गठबंधन के लोग एकत्रित हुए थे। गठबंधन का सबसे बड़ा और मजबूत घटक डीएमके जो तमिलनाडु में सत्ता में है, उसके मुख्यमंत्री स्टालिन का बेटा उदयनिधि स्टालिन कहता है कि सनातन को जड़मूल से समाप्त कर दो। जैसे डेंगू, मच्छर, मलेरिया और कोरोना को ख़त्म करते हैं, वैसे ही सनातन को ख़त्म कर दो। क्या सनातन को हम समाप्त होने देंगे? क्या हिंदू धर्म पर इस तरह का आघात करने देंगे? राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये है परिवारवादी घमंडिया गठबंधन का घमंड और वो इस तरह की बेतुकी बातें कहने में कोई गुरेज नहीं करते। क्या मुंबई की बैठक में यही रणनीति तैयार हुई है? क्या यह घमंडिया इंडी अलायंस की सोची समझी रणनीति है कि सनातन और हिंदू धर्म को समाप्त करो। राहुल गाँधी ने जो अपनी मुहब्बत की दुकान चलाई है, इसमें हिंदू और सनातन धर्म के नफरत का सामान बिक रहा है। ये जो हिंदू विरोधी, सनातन विरोधी जहर आप पैदा कर रहे हैं, क्या यही  आपकी मोहब्बत की दुकान है? श्री नड्डा ने कहा कि देश की जनता को इस बात का जवाब चाहिए कि क्या जैसा उदयनिधि स्टालिन ने कहा है-आप सनातन को समाप्त करने की रणनीति बनाकर मैदान में उतरे हैं? क्या इस मुद्दे को लेकर आप आगामी चुनाव में जनता के बीच जाने वाले हैं? श्री नड्डा ने कहा कि इंडी अलायंस और घमंडिया गठबंधन ने तय कर लिया है कि जो कुछ भी भारत से जुड़ा हुआ है, चाहे वह हमारी संस्कृति हो, संस्कार हों,  धर्म हो, भारत की सोच हो, गौरवमय इतिहास हो, इससे उनको कोई लगाव नहीं है। उनकी मुहब्बत की दुकान में नफरत बिक रही है। आइये, हम यह संकल्प लें कि ऐसे घमंडिया गठबंधन को जमीन से उखाड़ कर फेंक देंगे।

विकास की रफ्तार बनी रहे, इसके लिए कमल खिलाना जरूरी
श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के कार्यकाल में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। प्रदेश में अगले दो सालों में 34 रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होगा। इसकी आधारशिला कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने रखी है। नेशनल हाइवे पर 33 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। नर्मदा एक्सप्रेस हाइवे के लिए 31 हजार करोड़ रुपये, चंबल एक्सप्रेस हाइवे के लिए 8000 करोड़ रुपये और इंदौर से भोपाल तक मेट्रो के लिए लगभग 710 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार ने 14 मेडिकल कॉलेज दिए हैं। एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट 750 मेगावाट का रीवा में लगा है। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत तो पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। प्रदेश के विकास की यह रफ्तार बनी रहे, इसके लिए प्रदेश में फिर से कमल का खिलना जरूरी है। श्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों के लिए आई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार करप्ट और भ्रष्टाचार से युक्त सरकार थी। ऐसी सरकार को प्रदेश में फिर कभी नहीं आने देना है।

कांग्रेस ने किसानों से झूठ बोलकर उन्हें डिफाल्टर बना दिया : शिवराज सिंह चौहान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संघर्ष का शंख फूंक गया है। श्रीराम जी की हम पर बहुत कृपा है, तभी हमें संतों का सानिध्य मिल रहा है। 2003, 2008, 2013 और 2018 में भरपूर आशीर्वाद विंध्य की जनता का हमें मिला था। इस बार भी हमें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। दोरी सागर बांध का अब काम शुरू होने जा रहा है। पहले यहां डाकुओं का आतंक था, लेकिन हमने डाकुओं का सफाया कर दिया। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी और नर्मदा जी का संगम होगा। नर्मदा जी का पानी दोरी सागर तक लाएंगे, उसके बाद मंदाकिनी तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बारिश कम हुई है, किसान चिंतित हैं, लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश सरकार इस विपत्ति से मुक्त कराएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी झूठ बोलते रहे कि कर्ज माफ करेंगे, लेकिन उन्होंने किसानों को डिफॉल्टर बना दिया। कमलनाथ ने तो सारी योजनाएं बंद कर दी, कांग्रेस गंदगी और भ्रम फैला रही है। गंदे आरोप लगा रही है। पहले कांग्रेस ने 900 वादे किए पर एक भी पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से आव्हान करते हुए कहा कि कांग्रेस के झूठे वादों के झांसों में नहीं आना है। 

हर गरीब के जीवन को बदलने का काम भाजपा सरकार कर रही हैः विष्णुदत्त शर्मा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 11 साल 11 महीने और 11 दिन इस क्षेत्र में बिताने वाले श्रीराम की धरती से जन आशीर्वाद यात्रा का आज आगाज हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने का कार्य किया है। हर गरीब के जीवन को बदलने का काम भाजपा सरकार कर रही है। हमने केवल वादे-नारे नहीं दिए, जनता के काम किए हैं। हमने जो किया है, उसके आधार पर जन आशीर्वाद लेने के लिए हम निकले हैं। यह भूमि तो संकल्प की भूमि है। भगवान श्रीराम ने इस भूमि से दुराचारियों का अंत करने का संकल्प लिया था। आज जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत इस संकल्प भूमि से हुई है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा के रथ को किया रवाना

चित्रकूट के मझगंवा विकासखंड के मिचकुरीन गांव से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, श्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद श्री गणेश सिंह, यात्रा सह प्रभारी श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, सांसद श्रीमती रीति पाठक, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया सह प्रभारी श्री संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल आदि ने यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल, प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रहलाद कुशवाहा, जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा भी मौजूद थे।

भगवान श्री कामतानाथजी का किया पूजन, नानाजी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चित्रकूट में भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इससे पूर्व सभी नेताओं ने चित्रकूट के कामदगिरि पर्वत स्थित भगवान श्री कामतानाथजी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ यात्रा का भव्य स्वागत


जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत चित्रकूट के मझगवां से हुई। उसके बाद चितहरा, डेंगरहट, बरहा और नौगवां में स्थानीय रहवासियों की ओर से जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने मंच लगाकर पुष्प वर्षा की तो जल-पान का भी विशेष इंतजाम किया गया। गुझवा में 03ः15 बजे रथ सभा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्थानीय जनता-जनार्दन और जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव पिपरीटोला, उसके बाद पगारकला व खुर्द में रहा। बिरसिंहपुर में रोड शो और रथ सभा हुई। सुजावल खुर्द, बमुरहा और मालमऊ में यात्रा का स्वागत किया गया। चूंद, मेहुती में स्वागत कार्यक्रम और कोटर में रोड शो और उसके बाद रथ सभा का आयोजन हुआ। अपरान्ह होते-होते यात्रा में जनता की भीड़ उत्साह के साथ उमड़ पड़ी। अबेर, रजवार, इठौर, रेहुटा, गजिगवां, गोरइया, घुघचिहाई में भी यात्रा का भव्य स्वागत हुआ, जिसके पश्चात रामस्थान, जमोडी, वन खम्हरिया, मांद, मटेहना और माधवगढ़ में रथसभा का आयोजन किया गया। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive