Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आमिल ने किया सागर नगर का नाम रौशन: जीता पदक

आमिल ने किया सागर नगर का नाम रौशन: जीता पदक

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर, 2023
सागर। अहमदाबाद गुजरात मे आयोजित 10 वीं वेस्ट जोन राइफल /पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल   एसोसिएशन के आमिल खान ने पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक प्राप्त कर सागर के लिए पहला पदक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। 
आमिल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जूनियर केटेगरी में 371 पॉइंट लेकर सागर के लिए पहला पदक जीतकर राष्ट्रीय राइफल/पिस्टिल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके साथ आमिल ने सीनियर केटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त किया।आमिल गोपाल गंज के निवासी है। इनके पिता शकील अहमद खान पीएचई में कार्यरत हैं एवं माँ श्रीमती तवस्सुम कुरैशी स्कूल शिक्षिका है।
आमिल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच डॉ ऐजाज़ खान एवं अपने माता-पिता को दिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive