सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर निगम प्रशासन सख्त
▪️247 दैनिक वेतन भोगी, स्थाईकर्मी एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी
▪️कांग्रेसियों ने चलाया सफाई अभियान
तीनबत्ती न्यूज :30 सितम्बर ,2023
सागर : प्रदेशव्यापी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह जगह कचरे के ढेर लगे है। नगर निगम सागर के सफाई कामगारों द्वारा हड़ताल पर चले जाने के कारण नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने के कारण जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत एवं श्रीआनंदमंगल गुरु की उपस्थिति में समस्त जोन प्रभारी एवं सफाई दरोगाओं की बैठक ली।
________
________
बैठक में निर्देश दिए कि जो सफाई कर्मचारी तुरंत अपने कार्य पर उपस्थित न हों उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनके स्थान पर कलेक्टर रेट पर श्रमिकों को रख लिया जाए तथा हड़ताल पर गये दैनिक वेतनभोगी,अंशकालीन और स्थायीकर्मी कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए ।
निगमायुक्त ने समस्त वार्ड दरोगाओं और जोन प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह शाम तक अपने-अपने वार्डो में सफाई कर्मचारियों से बात कर लें और उनसे काम पर वापस आने को कहें इसके बाद जो कर्मचारी काम पर आना नहीं चाहते हैं तो ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाकर सहायक आयुक्त श्री राजेश सिह राजपूत और आनंद मंगल गुरु के पास जमा कर दें साथ ही उनके स्थान पर जितने श्रमिकों को रखना चाहते हैं उनकी भी सूची बनाकर जमा करें और रविवार से ही उनसे काम लेना शुरू किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर की सफाई व्यवस्था अतिआवश्यक सेवाओं में आती है इसलिए इसे अतिआवश्यक सेवा घोषित करने संबंधी शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, इस स्थिति में जो सफाई कर्मचारी अपने कार्य से अनुपस्थित हैं उनका वेतन काटने के साथ-साथ दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन और स्थायीकर्मी सफाई कर्मचारियों के लगातार सात दिन तक अपने कार्य से अनुपस्थित रहने की स्थिति में उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए।
सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत ने बैठक के दौरान दूरभाष पर सफाई कर्मचारियों से चर्चा कर उनसे काम पर लौटने की अपील की ।
जिले की 18 निकायों में से केवल पांच निकायों के कर्मचारी हैं हड़ताल पर
बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि जिले की 18 निकायों में से केवल पांच निकायों में ही सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं जबकि नगर निगम सीमा से लगे केंट क्षेत्र , मकरोनिया नगर पालिका के साहित 13 निकायों के सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं क्योंकि सफाई कर्मचारियों की मांग पर शासन को निर्णय लेना है जो प्रदेश की प्रत्येक नगर पालिका, नगर निगम के कर्मचारियों पर प्रभावशील होगा।
दुकानदार,और रहवासी कचरा डस्टबिन में ही रखें
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने समस्त दुकानदारों और नागरिकों से अपील की है कि वह अपने घरों या दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में ही रखें और कचरा गाड़ी आने पर उसमें ही डालें ताकि कचरा सड़क पर या गलियों में न फैले। उन्होंने कहा कि सफाई दरोगा वार्डों में लगे कचरा के ढेरों को उठाने की व्यवस्था करें, इस कार्य में अगर उन्हें कहीं कोई परेशानी आये या कोई रोके तो सूचित करें ताकि ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
हड़ताल में शामिल 247 दैनिक वेतन भोगी, स्थाईकर्मी एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी
महापौर परिषद द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को अति आवश्यक सेवा घोषित होने के निर्णय के बाद जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश उपरांत सहायक आयुक्त एवं स्वच्छता अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत द्वारा नगर निगम नगर निगम के 247 दैनिक वेतन भोगी अंशकालिक एवं स्थाई कर्मी सफाई कर्मचारियों को शिव समाप्ति की नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
सहायक आयुक्त एवं स्वच्छता अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने की सूचना दी गई है इसके बाद भी अगर अंशकालिक दैनिक वेतन भोगी एवं स्थाई कर्मी सफाई कर्मचारी अपने काम पर नहीं लौटे तो उनके विरुद्ध सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी और शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए उनके स्थान पर कलेक्टर दर पर श्रमिक रखे जाएंगे। हड़ताल में 169 स्थाई कर्मी, 44 अंशकालीन कर्मचारी, 28 दैनिक वेतन भोगी एवं 6 मास्टर कर्मचारी शामिल है। इसके अलावा नियमित सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें