श्री गौर गोविंद मंदिर सागर में श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव 23 सितम्बर से

श्री गौर गोविंद मंदिर सागर में श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव 23 सितम्बर से

तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर ,2023
सागर: रवि शंकर वार्ड स्थित श्री गौर गोविंद मंदिर   श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव 23 सितम्बर शनिवार 2023 श्रीजी का दिव्य दर्शन फूल बंगला में होगा । श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव का आयोजन सम्पन्न होगा। इस दिन वर्ष में एक बार राजमंदिर से श्रीजी विशेष कृपा करने बाहर आती हैं एवं उनका महा अभिषेक किया जाता है। जिसमें नियम पालन करते हुए सभी लोग अभिषेक कर सकते हैं एवं कृपामयी, करूणा मयी श्री राधारानी से अपना मनोरथ पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं एवं बरसाना धाम का आनंद लाभ प्राप्त करें। अतः प्रिय भक्तवृन्द श्री जी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु सहपरिवार इष्ट मित्रों सहित अवश्य  शामिल होते हैं ।
आज मंदिर परिसर में  श्री 108 कविचंद्र जी महाराज, वृन्दावन धाम, फूलचंद पंडा, डा लक्ष्मी ठाकुर,डा पी एस ठाकुर,वृंदा वैश्य ,राधे गौर और कृष्णदास पंडा ने मिडिया को आयोजन के संबंध में जानकारी दी। 

राधा अष्टमी पर्व पर मंगल  कार्यक्रम :

नित्यप्रति - प्रभात फेरी 6 बजे, मंगला आरती, श्री गुरुवंदना, पंचतत्व, महामंत्र कीर्तन. श्री तुलसी जी की आरती, परिक्रमा एवं सत्संग । 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक दोप. 3 से 5 बजे शाम तक- श्री 108 कविचंद्र जी महाराज, वृन्दावन धाम द्वारा प्रवचन का आयोजन किए गए। 
रात्रि 8 बजे से 9.30 बजे तक श्री पं. रसिक बिहारी दास भागवताचार्य श्री राधासुधानिधी की कथा । श्री मंगल घट स्थापना, अधिवास श्री हरिनाम संकीर्तन । 21 सितम्बर गुरुवार 22 सितम्बर शुक्रवार- ऊँचे गाँव बरसाना वाली श्री ललिता जयंती, श्री गौर सप्तमी, - उदयास्त श्री हरि संकीर्तन 
23 सितम्बर शनिवार 2023 को श्री राधाष्टमी महामहोत्सव पर श्री राधारानी जी का अभिषेक, दर्शन प्रातः 7 से 8:30 बजे तक। श्री प्रेमभक्ति चंद्रिका पाठ , ठीक 12 बजे दिन में श्री राधिका जी का आविर्भाव, श्रृंगार, महाआरती, दर्शन फूलबंगला में, श्री राधा तत्व एंव महोत्सव पर प्रवचन । राधे-राधे मंडल द्वारा बधाई पद गान। इस दफा श्री वृन्दावन धाम से पधारे हुए भक्तों द्वारा फूल बंगला बनाया  जाएगा।


शोभायात्रा निकलेगी

इसके बाद श्री राधा रानी की शोभायात्रा अष्टमी पर निकलेगी। पिछले 60 वर्षो से इसका आयोजन हो रहा है। इसमें जिले भर से भजन मंडली आएंगी । इस दफा  कमल के फूल पर विराजी श्री राधाजी और  बकासुर वध  की झांकी  निकलेंगी। शोभायात्रागौर गोविंद मंदिर प्रांगण से
कटरा, बड़ा बाजार होकर, गौर मूर्ति ,विजय टॉकीज रोड से राहतगढ़ बस स्टेण्ड होती हुई मंदिर में समापन होगा। इसके बाद महाप्रसाद, भण्डारा आयोजित किया गया है।  

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive