कुर्मी क्षत्रिय समाज का संभागीय सम्मेलन में विधानसभा चुनाव में 23 टिकिट देने की मांग
तीनबत्ती न्यूज :16 सितम्बर,2023
सागर: कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित संभागीय प्रतिनिधि सम्मेलन शनिवार को रवींद्र भवन सागर में सम्पन्न हुआ। कुर्मी समाज को संख्या के अनुपात में 23 टिकिट देने ,समाज की कुरीतियों मृत्युभोज बंद करने,शादी विवाह टीका लगुन आदि में फिजूलखर्ची रोकने, दिन की शादियां करवाने पर विचार हुआ। मृतुभोज बंद करने पर बीडी पटेल रहली की सराहना की गयी।
सम्मेलन में पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि भी काफी संख्या में उपस्थित रहे। ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने तथा संख्यानुपात में ओबीसी को विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका में भागीदारी दिये जाने पर बल दिया।
पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों ने शीघ्र ही ओबीसी की एक विशाल आमसभा करने का निर्णय लिया।कुर्मी समाज और ओबीसी को संख्या के अनुपात में टिकट न मिलने पर राजनैतिक पार्टियों के समर्थन देने न देने पर टिकट की घोषणा के बाद पुनः विचार कर निर्णय लेने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजमणि पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता महिंद्र सिंह पूर्व डिप्टी कलेक्टर प्रांताध्यक्ष कुर्मी क्षत्रीय समाज के द्वारा की गयी। वक्ता के रूप में बीडी पटेल, जीवन पटेल, एड रामेश्वर ठाकुर, रामकृपाल सिंह पटेल,लखन पटेल छतरपुर एड विनायक शाह हाईकोर्ट जबलपुर,अशोक कुशवाहा,अजय सेन,सहित अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।र अंत में आभार कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष हरगोविंद कुर्मी और युवा जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी ने व्यक्त किया।
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय पटेल मकरोनिया,गोविंद पटेल रजाखेड़ी, देवीप्रसाद पटेल, दीपक कुर्मी, दीपेश कुर्मी,भीमसींग कुर्मी, राजेश कुर्मी,मोतीलाल पटेल, बिहारी कुर्मी,दिनेश गौर, अभिषेक कुर्मी,संदीप कुर्मी,एड राजेश कुर्मी,भैयाराम कुर्मी,जाहर कुर्मी सरपंच, गनेश प्रसाद कुर्मी,द्वारका कुर्मी, रितिक कुर्मी,रोहित कुर्मी,राजा कुर्मी,राहुल कुर्मी,मनीष कुर्मी,सुशील कुर्मी,भगवानसिंग पटेल,vप्रहलाद पटेल,सतीश पटेल, रतिराम पटेल,अशोक कुर्मी, रामसिंह कुर्मी,सीएल रामकुमार कुर्मी,रामराज कुर्मी, प्रमोद परासिया,विपिन बांसा, गोलू कुर्मी सरपंच,विक्रम पटेल, जानकीप्रसाद चौधरी,अशोक पटेल पटना सहित हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें