Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के शूटर्स के बढ़ते कदम: राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 2 खिलाड़ियों का चयन

सागर के शूटर्स के बढ़ते कदम: 
राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 2 खिलाड़ियों का चयन


सागर ; डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के 2 खिलीडियों का राष्ट्रीय राइफल शूटिंग एवं पिस्टल शूटिंग में चयन हुआ है। मऊ इंदौर में आयोजित 32 वीं आल इंडिया जी वी मावलंकर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आयुष सोनी ने 10 मीटर एयर राइफल पीप साइट  प्रतियोगिता में यूथ केटेगरी में 400 में से 382 अंक लेकर 15 नवंबर से दिल्ली में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
असनसोल पश्चिम बंगाल में आयोजित 32वीं आल इंडिया जी वी मावलंकर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर के अर्पित प्रजापति ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में  जूनियर केटेगरी में 400 में से 363 अंक लेकर 15 नवंबर से भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 



आयुष सोनी शहर के व्यवसायी अखिलेश सोनी अम्बा ज्वेलर्स के सुपुत्र हैं एवं अर्पित प्रजापति के पिता भगवती प्रसाद प्रजापति हार्डवेयर का व्यवसाय करते हैं। ये दोनों खिलाड़ी सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के शूटर हैं एवं डॉ ऐजाज़ खान से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive