इस्कान सागर द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव काआयोजन 10 सितम्बर को
ISKCON SAGAR
सागर : अन्तर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) सागर श्री कृष्ण जन्माष्टमी
महोत्सव का आयोजन रविवार, 10 सितम्बर को सायं 6 बजे से 9 बजे तक)
होटल वरदान परिसर में किया गया है। इस्कान सागर के श्री गौर कृष्णदास ,दीनदयाल दास और प्रधुम्न दास जी ने मीडिया को बताया कि जन्माष्टमी पर इस्कान द्वारा आयोजित महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक,आरती , भजन ,कीर्तन ,नाटक, नृत्य कथा होगी। इसी के साथ सभी के लिए भोजन महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसमें इस्कान के सागर प्रमुख श्री कृष्णार्चन जी मोजूद रहेंगे। वर्तमान में करीब 209 साधक और एक हजार लोग संस्था से जुड़े है। सागर में महलवार मंदिर के पास इस्कान का मंदिर तैयार किया जा रहा है। अभी जमीन की कागजी कारवाई चल रही है। बुंदेलखंड अंचल का पहला इस्कान मंदिर सागर में स्थापित होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें