Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Video: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक : मंत्री गोपाल भार्गव को रोका सुरक्षा कर्मियों ने: नाराज मंत्री ने पुलिस वालों को लगाई जमकर फटकार :बोले : किन नालायको को लगा दिया...

Video: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक : मंत्री गोपाल भार्गव  को रोका सुरक्षा कर्मियों ने: नाराज मंत्री ने पुलिस वालों को लगाई जमकर फटकार :बोले : किन नालायको को लगा दिया...


तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2023
ग्वालियर : भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री  मंत्री गोपाल भार्गव को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक लिया। इससे मंत्री आग बबूला हो गए। गुस्से में वे बाहर की तरफ निकले। इसके बाद पुलिस अफसरों ने मंत्री के सामने हाथ जोड़े मौके कुछ पर नेता भी आ गए। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान मंत्री ने खो खरी खोटी सुनाई।
ग्वालियर में आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत सभी बड़े नेता शामिल होने पहुंचे।

देखे वीडियो: ये क्या मजाक बना रखा है..



मंत्री गोपाल भार्गव ने  ने कहा कि ये क्या मजाक बना रखा है। ये क्या तमाशा है। पहचान नहीं पाए। क्या सिखा-पढ़ा दिया है आपने। इन नालायकों को लगा दिया। पहले तलाशी लेंगे। क्या है ये? किसी तरह वरिष्ठ नेताओं ने उनको समझाकर अंदर पहुंचाया। शोर सुनकर अन्य वरिष्ठ नेता बाहर आए। उन्होंने मामले को संभाला। मंत्री को अंदर बैठक में ले गए।


जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में  पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी पहुंचे। वे गेट नंबर दो से प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें स्थानीय नता समझकर रोक लिया।


 गोपाल भार्गव ने अंदर जाने का कारण पूछा, तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाब दिया कि आपको एंट्री नहीं है। इतना कहते ही मंत्री गोपाल भार्गव भड़क गए। मंत्री गोपाल भार्गव जब बाहर जाने लगे, तो पुलिस अफसर उन्हें मनाने के लिए पीछे-पीछे भागे। हालांकि मंत्री ने 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive