Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : नगर अंत्योदय समिति की प्रथम बैठक संपन्न

Sagar : नगर अंत्योदय समिति की प्रथम बैठक संपन्न

सागर दिनांक 25 अगस्त 2023 ।
कलेक्टरेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित हुई सागर नगर अंत्योदय समिति की औपचारिक बैठक में नवगठित अंत्योदय समिति के सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला, जिला अध्यक्ष भाजपा  गौरव सिरोठिया की उपस्थिति में नगर अंत्योदय समिति के कुल 21 सदस्यों में अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा चौबे सहित उपस्थित 20 सदस्यों का पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि शासन द्वारा बनाई गईं अंत्योदय समितियों की सीमाएं व मर्यादाएं निर्धारित की गईं हैं। सभी सदस्य निर्धारित गाइडलाइन अनुसार अपने दायित्वों का पालन करें और शहर विकास के लिए किए जा रहे परियोजना व योजना कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक कुशलता के साथ पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं। नगर निगम व स्मार्ट सिटी सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे परियोजनाकार्यों से लोगों को शतप्रतिशत लाभ मिले इसकी मॉनिटरिंग करें और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर सम्बन्धित सक्षम अधिकारी को सूचित करें। 
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की वर्तमान में शहर में स्मार्ट सिटी और नगर निगम की बहुत सी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्य प्रगतिरत है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से शहर के प्रत्येक नागरिक को उल्लेखनीय लाभ मिलेगा।  नागरिकों को इनसे होने वाले लाभ से परिचित कराएं और सकारात्मक सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित करें।

निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने अंत्योदय समिति के कार्यभार की जानकारी देते हुए कहा की दीनदयाल अंत्योदय समिति गठन का उद्देश्य समाज के अंतिम वंचित व्यक्ति तक शासन की हितमूलक योजनाओं को पहुंचाने में सहयोग करना है। आप सभी अपने दायित्व का पालन करते हुए योजनाओं व परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करें।
समिति अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति द्वारा बेहतर कार्य करने हेतु नगर निगम कार्यालय में अंत्योदय समिति हेतु कक्ष उपलब्ध कराए जाने की मांग की। जिस पर उन्हें आश्वास्त किया गया।
ये रहे मोजूद
इस दौरान श्री श्याम तिवारी नगर अंत्योदय समिति सदस्यों में श्रीमती लीना रैकवार, श्रीमती संध्या इरोटिया, श्रीमती हर्षा चौरसिया, श्री कृष्ण कुमार अहिरवार, श्री अमित बैसाखिया, श्री गौरव नामदेव, श्री बृजेश त्रिवेदी, श्री अक्षय बलैया, श्री जीवन रिंकूराज, श्री संजय प्रजापति, श्री राम नारायण यादव, श्री सुनील गोस्वामी, श्री प्राणव कान्हौआ, श्री दीपेश जैन, श्री शैलेंद्र नामदेव, श्री नीरज यादव, श्री आनंद विश्वकर्मा, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, श्री अमित सैनी, श्री धर्मेंद्र रजक, श्री राहुल जाटव, श्री देवेंद्र अहिरवार सहित अन्य सदस्य और नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com