Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता निलंबित

Sagar: ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता निलंबित


सागर।  संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर ने सागर जिले की ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता को स्कूल में गड़बड़ियों के चलते निलंबित कर दिया है। 
जारी आदेश के अनुसार  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सागर जिले के मालथौन विकास खण्ड में संचालित अशासकीय संस्था- ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के विरूद्ध श्री भैरोंसींग विकास खण्ड मालथौन एवं श्री भरतलाल कुशवाह द्वारा की गई शिकायतों की जाँच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा पत्र क्रमांक / मान्यता / शिक्षा / 2023/6072 सागर


 दिनांक 22.08.2023 से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मालथौन एवं प्राचार्य हाईस्कूल ललोई हाल प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्य. विद्यालय मालथौन का दल नियुक्त कर जाँच कराई गई।
 जिसमें जॉच कर्ताओं द्वारा अपने प्रतिवेदन में संस्था प्रबंधन द्वारा मनमानी, वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों की अवहेलना, संस्था के विरूद्ध अधिकांश अभिभावकों द्वारा शिकायतें की जाना पाई गई हैं। प्रतिवेदन अनुसार छात्र अभिभावकों को परेशान करना वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों की बार-बार


 अवहेलना करना, मान्यता नियमों का पालन नहीं करना, स्वेच्छाचार्य कृत्य करना पाया जाने का उल्लेख किया गया है।  अशासकीय संस्था ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन जिला सागर द्वारा मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 के नियम - 11 ( 1 ) नियम 5 और 9 के आधीन विहित मानकों, शर्तों और उत्तरदायित्वों तथा समय-समय पर जारी निर्देशों एवं मार्गदर्शन का प्रथम दृष्ट्या पालन नहीं किये जाने के फलस्वरूप संस्था की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive