सागर 18 अगस्त 2023 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रहली द्वारा ई. आर. पोर्टल के माध्यम 2 अगस्त से आज दिनांक के मध्य वी.एल.ओ. के द्वारा फीड किये गये फार्मों का अवलोकन किया गया एवं पाया गया कि ब्लक लेबल अधिकारी द्वारा आज दिनांक तक 0 फार्म क्रमांक 06 फीड किये गये है। जबकि इस कार्यालय से आपको उक्त संबध में फार्म फीड किये जाने हेतु अवगत कराया जाता रहा है।
अतः आप सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी सुपरवाइजर बीएलओ भाग संख्या क्रमांक 2, 4, 8, 10, 12, 20, 27, 29 ,47, 52, 58,64, 67 ,74, 76,78,83, 84,86 ,89 ,108 ,111, 112, 113, 114, 118, 121 ,123, 125, 130 ,131, 132, 140 ,156, 158-,162 , एवं 169 विधानसभा क्षेत्र 39 रहली जिला सागर की प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर आप (सुपरवाईजर वी.एल.ओ. सहित) अपना जबाव प्रस्तुत करें।
उक्त लापरवाही के फलस्वरुप इनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। नियत अवधि में जबाव प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए निलंबन प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित कर दिया जायेगा।
उक्त लापरवाही के फलस्वरुप इनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। नियत अवधि में जबाव प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए निलंबन प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित कर दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें